सीईओ ने किया ग्राम पंचायतों का निरीक्षण,पंचायतों में लटका मिला ताला,सचिव रोजगार सहायकों को कारण बाताओ नोटिस

Shri Mi
2 Min Read

Chhattisgarh, वेतन देयक, प्रस्तुत , ट्रेजरी अफसर ,थमाया ,कारण बताओ, नोटिस,kanker,chhattisgarh,jashpur nagar,news,चार अधिकारियों , कारण बताओ, नोटिस,लोकसेवा गारंटी , कोताही, मामला,डाईट, 08 अधिकारी-कर्मचारी,गैरहाजिर,कलेक्टर, शो-कॉज नोटिस जारी,छात्रावास अधीक्षक,शो कॉज नोटिस,मतदान अधिकारियों,प्रशिक्षण,लोकसभा चुनाव,अनुपस्थित,,नोटिस जारी,chhattisgarh,गैरहाज़िर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक,मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव,kondagaon,chhattisgarh news,hindi newsकांकेर।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ संजय कन्नौजे ने सोमवार को जनपद पंचायत कांकेर अंतर्गत ग्राम पंचायत पटौद,बेवरती, जनपद पंचायत नरहरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सरोना, मुड़पार डंवरखार करप का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायतों में ताला लगा होना पाया गया। सीईओ ने ग्राम पंचायत भवनों में ताला लगे होने से संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव, ग्राम रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। डॉ. कन्नौजे ने  बालक प्राथमिक शाला करप का भी निरीक्षण किया।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

ग्राम पंचायत सरोना विकासखण्ड नरहरपुर का निरीक्षण किया निरीक्षण में पाया गया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन  बिहान से जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भर होने लगी है, कामनी निषाद दंतेश्वरी समूह द्वारा निषाद हॉटल चलाया जा रहा हैै।विधवा होने के बावजूद वे अपने बच्चों व स्वयं का जीवन यापन इसी दुकान से चला रही है और अपने बच्चों को भिलाई के विद्यालय में पढ़ा रही है। अजीविका मिशन द्वारा संचालित स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से 50 हजार लोन लेकर आगे बढ़ाया गया। इसी प्रकार  चिन्तामणी रामटेके द्वारा संतोषी समूह में जूड़कर 70 हजार लोन लेकर माई हर्बल ब्यूटीपार्लर चला रही है। जय गुरूदेव समूह द्वारा महुआ का लड्डू बनाने का सामूहिक कार्य किया जा रहा है।  मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ संजय कन्नौजे ने समूह के सामूहिक कार्य का भी अवलोकन किया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close