सीएम ने कहा-इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता पर दें विशेष ध्यान,गर्मियों की छुट्टीयों में भी बच्चों को दिया जाएगा सूखा राशन

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान व्यावसायिक शिक्षा के लिए स्थानीय उद्योगों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ट्रेड के निर्धारण, लॉकडाउन के दौरान ग्रीन जोन के जिलों में कक्षा 9वीं की छात्राओं को सायकल वितरण प्रारंभ करने और शुरू किए जाने वाले इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष रूप से ध्यान देने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि हायर सेकेण्डरी स्कूलों में विद्यार्थियों को आईटीआई के सहयोग से व्यावसायिक शिक्षा का नया पाठ्यक्रम तय करते समय यह ध्यान रखा जाए कि उस जिले में कौन-कौन से प्रमुख उद्योग है, इन उद्योगों के आधार पर व्यावसायिक शिक्षा के लिए ट्रेड निर्धारित किए जाए, जिससे विद्यार्थियों को उन उद्योगों में रोजगार के अवसर मिल सके।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

बैठक में जानकारी दी गई कि इंग्लिश मीडियम स्कूलों की स्थापना के लिए प्रदेश के 28 जिलों में 40 स्कूलों का चयन किया गया है। मुख्यमंत्री ने इन स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष रूप से ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन स्कूलों के लिए संसाधनों की कमी नहीं होगी। बैठक में बताया गया कि मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत गर्मियों की छुट्टीयों में भी बच्चों को सूखा राशन दिया जाएगा।

वर्ष 2019-20 में 9वीं कक्षा की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और गरीब परिवारों की एक लाख 74 हजार से अधिक छात्राओं को सायकल वितरित करने का लक्ष्य था जिसके विरूद्ध अब तक 34 हजार छात्राओं को सायकल वितरित की जा चुकी है। बैठक में बताया गया कि इस वर्ष स्कूलों में 39 लाख विद्यार्थियों को गणवेश वितरित किए जाएंगे, जिसके लिए विभाग द्वारा 27 करोड़ 35 लाख रूपए का अग्रिम भुगतान छत्तीसगढ़ राज्य हाथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ को किया जा चुका है।

    बैठक में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, मुख्य सचिव आर.पी. मण्डल, स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला, आदिम जाति विकास विभाग के सचिव डी. डी. सिंह, सहकारिता विभाग के सचिव आर. प्रसन्ना, मार्कफेड की प्रबंध संचालक शम्मी आबिदी, मुख्यमंत्री सचिवालय की उप सचिव सौम्या चौरसिया भी उपस्थित थीं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close