सीएम भूपेश बघेल ने कहा-जल्द होगी शिक्षक एलबी संवर्ग के राजपत्र का प्रकाशन,संयुक्त शिक्षाकर्मी संघ ने प्रांताध्यक्ष केदार जैन के नेतृत्व में की मुलाकात

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर। रायपुर के राजीव भवन में सयुक्त शिक्षा कर्मी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष केदार जैन के नेतृत्व में संघ का प्रतिनिधि मण्डल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर बहुप्रतीक्षित आदेश राजपत्र का प्रकाशन को लेकर बात की बात हुई।जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोगो की समस्याओं का निराकरण जल्द होगा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है किसी के साथ अन्याय नही होगा ।(cgwall.com के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे)

Join Our WhatsApp Group Join Now

मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन में मुख्यरूप से सहायक शिक्षक संवर्ग की वेतन विसंगति, अनुकम्पा, 2 वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियों का संविलियन, साथ ही पुरानी पेंशन लागू, प्रथम नियुक्ति को आधार मानकर 10 वर्ष में प्रथम क्रमोन्नति व 20 वर्ष में दिव्तीय क्रमनोती का लाभ देने को लेकर ज्ञापन सौपा एवं सभी पदों पे पदोन्नति के मामले को लेकर भी चर्चा की गई।

इस अवसर पर प्रांताध्यक्ष केदार जैन,ओपी बघेल जिला अध्यक्ष बस्तर शैलेन्द्र तिवारी, कौशल नेताम कोंडागाँव, सहदेव सोनवानी,कांकेर, ताराचंद जायसवाल, पवन सिंह, रायपुर कार्तिक गायकवाड, हरीश सिन्हा, अमित महोबे, नित्यानंद यादव, गोपेश साहू, प्रदीप कुमार धुरन्धर, जितेंद्र सिन्हा, श्रीमती जयश्री जायसवाल, शेष नारायण गजेंद्र, डॉ अर्चना जायसवाल,अंजली परिहार विजय राव, नित्यानंद यादव,राणा जी रणसी, हीरेन्द्र देवांगन, पवन परिहा,नन्द लाल देवांगन,सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close