सीजीपीएससी मेंस 2015 के नतीजे आए,इंटरव्यू 31 से

Shri Mi
3 Min Read

psc_newरायपुर।शुक्रवार को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2015 के नतीजे जारी कर दिए गए।लिखित मुख्य परीक्षा के नतीजों के अनुसार 1034 अभ्यर्थियों को प्रावधिक आधार पर साक्षात्कार के लिए चिन्हांकित किया गया है।ये साक्षात्कार इस महीने की 31 तारीख से शुरू होंगे।राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2015 की लिखित परीक्षा के परिणाम आयोग की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटपीएससीडॉटसीजीडॉटजीओव्हीडॉटइन (www.psc.cg.gov.in) पर अपलोड कर दिए गए हैं।साक्षात्कार के लिए समय सारिणी और विस्तृत सूचना भी इस वेबसाइट पर अलग से जारी की जाएगी।आयोग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि आयोग द्वारा राज्य सरकार के अधीनस्थ विहीन विभागों की 19 सेवाओं के लिए 352 पद दिसम्बर 2015 में विज्ञापित किए गए थे। प्रारंभिक परीक्षा के लिए 98 हजार 109 आवेदन ऑनलाईन प्राप्त हुए थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                                             यह परीक्षा 20 फरवरी 2016 को राज्य के 16 जिला मुख्यालयों के 224 केन्द्रों में आयोजित की गई, इसमें कुल 81 हजार 256 अभ्यर्थी शामिल हुए। प्रारंभिक परीक्षा में पांच हजार 121 अभ्यर्थियों को प्रावधिक आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए चिन्हांकित किया गया था। लिखित मुख्य परीक्षा इस वर्ष 16 से 19 जून तक आयोजित की गई। इसके आधार पर 1034 अभ्यर्थियों को प्रावधिक रूप से साक्षात्कार के लिए चिन्हांकित किया गया। आयोग के अधिकारियों ने बताया कि साक्षात्कार के लिए चिन्हांकित अभ्यर्थियों को विज्ञापित पदों की अग्रमान्यता आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक का प्रयोग कर ऑनलाइन दर्ज करनी होगी।

                                                               आयोग के अधिकारियों ने बताया कि अभ्यर्थी कल 24 दिसम्बर से 28 दिसम्बर के बीच अपनी अग्रमान्यता ऑनलाइन अंकित कर सकते हैं। उन्हें यह कार्य सावधानीपूर्वक करने की सलाह दी गई है, क्योंकि ऑनलाइन अग्रमान्यता अंकित करने में गलती होने पर सुधार का अवसर नहीं मिलेगा। अभ्यर्थियों को अपने साक्षात्कार की तारीख से एक दिन पहले मूल दस्तावेज सत्यापन के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के शंकर नगर रायपुर स्थित कार्यालय में आना होगा। दस्तावेज सत्यापन साक्षात्कार के एक दिन पहले नहीं करवाने पर उन्हें साक्षात्कार में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close