सीपत में आबकारी का छापा…डे़ढ़ क्विंंटल से अधिक महुआ लहान बरामद…शराब भी जब्त..आरोपी गया जेल

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर— सीपत में आबकारी विभाग की छापामार टीम ने कार्रवाई कर हाथ भठ्ठी शराब जब्त किया है। आरोपी के ठिकाने से डेढ़ क्विंटल से अधिक मात्रा में महुआ लहान भी बरामद किया है। टीम ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (1) 34(2) और 59 के तहत आरोप दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

         सहायक आयुक्त विजय सेन शर्मा ने मुखबिर की सूचना पर शराब के अवैध निर्माण के खिलाफ छापामार टीम को कार्रवाई के लिए सीपत रवाना किया। दारोगा समीर मिश्रा की अगुवाई में आबकारी टीम ने सीपत में ऊदल वर्मा के ठिकाने में छापामार कार्रवाई की। आशीष सिंह ने बताया कि समीर मिश्रा की टीम ने मौके से करीब 10 लीटर से अधिक देशी मदिरा को जब्त किया। मदिरा का निर्माण अवैध तरीके से किया गया था।

                                            छापामार कार्रवाई के दौरन आबकारी टीम को 150 किलोग्राम से अधिक महुआ लहान भी मिला है। आरोपी ऊदल वर्मा के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(1) क,  34(2) और 59 (क) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक समीर मिश्रा,आरक्षक रामेश्वर साहू पेत्रुस मिंज, घनश्याम राठौर विशेष रूप से शामिल थे।

close