सीबीआई (CBI) रिश्वतकांड:राकेश अस्थाना को दिल्ली HC से राहत, 29 अक्टूबर तक गिरफ्तारी पर रोक

Shri Mi
3 Min Read

Special Cbi Director, Rakesh Asthana, Delhi High Court, Fir, Bribery Case,नई दिल्ली-रिश्वतकांड मामले में सीबीआई (CBI) के स्पेशल निदेशक राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटा दिया गया है. वहीं दिल्ली हाईकोर्ट ने अस्थाना पर किसी तरह की कार्रवाई यानी कि गिरफ्तारी पर फ़िलहाल रोक लगा दी है. वहीं डीएसपी देवेंद्र कुमार की FIR रद्द करने की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी किया  है. दिल्ली हाई कोर्ट ने राकेश अस्थाना और देवेंद्र कुमार को अपने पास मौजूद सभी इलेक्ट्रॉनिक आइटम, फोन, लेपटॉप को सुरक्षित रखने को कहा है.बता दें कि सीबीआई के स्पेशल निदेशक राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) ने अपने ख़िलाफ़ एफ़आईआर को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी थी. मंगलवार को राकेश अस्थाना के वकील ने हाई कोर्ट में याचिका दायर करते हुए कहा, ‘यह अवैध एफआईआर दर्ज़ कराने का मामला है क्योंकि एक आरोपी के बयान के आधार पर सीबीआई (CBI) के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के ख़िलाफ़ इसे रजिस्टर किया गया है.’

अस्थाना के वकील ने कहा, ‘इस मामले में त्तकाल सुनवाई की ज़रूरत है. क्योंकि जिस व्यक्ति को राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) ने गिरफ़्तार किया था आज उसी के बयान के आधार पर सीबीआई (CBI) विशेष निदेशक के ख़िलाफ़ केस रजिस्टर किया गया है. बिना समूचित आदेश के किसी तरह की जांच अवैध मानी जाएगी.’

जिसके बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई 28 अक्टूबर तक टाल दी है. अब 29 अक्टूबर को इस मामले में एक बार फिर से सुनवाई होगी, तब तक कोर्ट ने अस्थाना के ख़िलाफ़ किसी तरह की कार्रवाई पर रोक लगा दी है.

बता दे कि राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) पर घूस लेने का आरोप है जिसके बाद सीबीआई (CBI) डायरेक्टर ने उन्हें हटाने का आदेश दिया है. अस्थाना पर धनशोधन के कई मामले में आरोपी मीट निर्यातक मोइन कुरैशी के एक मामले का निपटारा करने के लिए रिश्वत लेने का आरोप है. यह जानकारी रविवार को एजेंसी की ओर से दी गई. वहीं अस्थाना ने निदेशक आलोक वर्मा पर 2 करोड़ रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाया है.

इस मामले में सीबीआई ने रिश्वतकांड के आरोप में पुलिस उप अधीक्षक(एसपी) देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया था. मीट व्यवसायी मोईन कुरैशी केस में सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए एसआईटी सीबीआई के डिप्टी एसपी देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है.केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने अपने ही विशेष निदेशक राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) के खिलाफ रिश्वत लेने का मामला दर्ज किया है. मामले की गंभीरता देखते हुए पीएम मोदी ने सीबीआई चीफ और डिप्टी चीफ को समन किया है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close