सीयू के छात्र ने लगाई फांसी…. आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं

Chief Editor
2 Min Read
बिलासपुर । गुरू घासी दास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वाले छात्र का नाम सौम्य चंद्रा बताया गया है। वह बीएससी फारेस्ट्री द्वितीय सेमेस्टर का छात्र था। वह फारेस्ट्री हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था। इस हॉस्टल में ही उसने बुधवार को सुबह 11 से 11.30 के बीच आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण अब तक अज्ञात है।
मिली जानकारी के मुताबिक  मरवाही का रहने वाला सौम्य चंद्रा फारेस्ट्री ह़स्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। बुधवार की सुबह 9:30 बजे दोस्तों के साथ नाश्ता कर बाद में कक्षा जाने की बात कह कर रूम चला गया। बताया गया है कि  11-11:30 के बीच सहपाठी ने जब उसे कक्षा में आने के लिए  फ़ोन किया तो उसने  फ़ोन नहीं उठाया ।  तब रूम जाकर देखने पर पंखे से नाइलोन की रस्सी बांध कर झूलते हुए दिखाई दिया।  उसके बाद वार्डन्स और अन्य दोस्तों को जानकारी दी गई। छात्र-परिषद के पदाधिकारी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच गए।  लेकिन चंद कदम की दूरी के बावजूद पुलिस 45-50 मिनट तक नही पहुँची।  फिर छात्र-परिषद द्वारा  एडिशनल एसपी नीरज चन्द्राकर से बात  कर घटना की जानकारी दी गई।  जिसके पश्चात उन्होंने फटकार लगाई , तब कोनी पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के बाद छात्र परिषद ने विश्वविद्यालय बंद करा दिया।
पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। लेकिन खबर लिखे जाने तक छात्र की आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
close