सीयू में इसी सत्र से ढोकरा आर्ट में नया कोर्स

Chief Editor
2 Min Read

ggdu bilaspur

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिलासपुर ।गुरू घासीदास केन्द्रीय वि.व. में चालू शिक्षा सत्र से ढोकरा आर्ट में नया कोर्स शुरू किया जा रहा है। जिसके जरिए छात्र- छात्राओं को धातु शिल्प के विषय में पढ़ाया जाएगा। इस संबंध में वि.वि. के विद्यापरिषद की स्थायी समिति ने सैंद्धातिक रूप से फैसला कर लिया है। वि.वि. के इस निर्णय को महत्वपूर्ण माना जा रहा है । चूँकि छत्तीसगढ़ के सरगुजा, बस्तर और रायगढ़ इलाकों में धातुशिल्प की काफी पुरानी परंपरा है और यहां के कलाकारों ने इस क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। यह कोर्स शुरू होने से नई पीढ़ी को ढोकरा आर्ट के संबंध में सम्यक शिक्षा मिल सकेगी । जो उनके कैरियर में भी सहायक साबित हो सकती है।

इस संबंध में सीयू के रजिस्ट्रार एच.एन. चौबे ने  सीजीवाल को बताया कि बदलते हुए समय के अनुसार युवाओँ की रुचि के अनुरूप नए कोर्स शुरू करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। यह भी उसी दिशा मे एक पहल है।उन्होने बताया कि सीयू में प्रवेश को लेकर काफी उत्साहजनक स्थिति है। प्रवेश के लिए 12 मार्च को अधिसूचना जारी की गई थी। मई में प्रवेश के लिए परीक्षाए आयोजित की गईं। जिसके परिणाम 15 जून को घोषित कर दिए गए।एक जुलाई से काउंसिलिंग की प्रक्रिया चल रहीं है। उम्मीद है कि 15 जुलाई तक यूटीडी में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। एक सवाल के जवाब में उन्होने सीजीवाल को बताया कि सीयू की प्रवेश परीक्षा में करीब तेरह हजार छात्र-छात्राों ने हिस्सा लिया है।  रुझान कामर्स , बीएड.,एमएड. और साइंस विषयों को लेकर अधिक है।

close