सीयू में नई ‘उड़ान’ की तैयारी

Chief Editor
1 Min Read

udan

Join Our WhatsApp Group Join Now

          बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘उड़ान’ के छठे संस्करण के लिए नये सदस्यों के चयन प्रत्रिका का आयोजन विश्वविद्यालय के रजत जयंती सभागार में 18 और 19 सितंबर  को मध्य वर्तमान सदस्यों द्वारा किया गया।

इस दो दिवसीय चयन प्रकिया में करीब 450 छात्र-छात्राओं ने ऑडिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। रजत जयंती सभागार में इन सभी छात्र-छात्राओँ का ऑडिशन वर्तमान संस्करण की 52 सदस्यीय टीम ने अलग-अलग विधा में लिया। इस वर्ष भी कार्यक्रम से पूर्व पत्रिका के विभिन्न बोर्ड वेबसाइट, तकनीकी, फोटोग्रफी और मार्केटिंग बोर्ड ने कई वर्कशॉप का आयोजन किया।

‘उड़ान’ पत्रिका की गतिविधियों और चयन प्रक्रिया एवं योग्यता के मानकों की जानकारी को लेकर भी छात्र विशेषकर जागरुक नजर आए। ऑडिशन में हिंदी, अंग्रेजी, फोटोग्राफी, डिजाइन, मार्केटिंग, वेबसाइट और तकनीकी बोर्ड के लिए चयन की प्रक्रिया का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्र समन्वयक अपेक्षा माणिक, मनीष दीक्षित, पंकज साहू एवं शिक्षक समन्वयकों में प्रोफेसर मनीष श्रीवास्तव और सह समन्वयक  गुरु शरण लाल का विशेष योगदान रहा।

 

close