सीयू मे बाल उद्यान तैयार

cgwallmanager
2 Min Read

udyaan_baalबिलासपुर। बच्चों के मनोरंजन और खेलकूद को ध्यान में रखकर कुलपति प्रोफेसर अंजिला गुप्ता के निर्देशन में गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में बाल उद्यान बनकर तैयार हो गया है जहां बच्चों ने खेलकूद और मस्ती भी शुरू कर दी है। बच्चे झूले, फिसलपट्टी और रोलर पर खूब मस्ती कर रहे हैं। इस बाल उद्यान की दो खास बातें हैं इसे बनाने में इस्तेमाल हुआ सामान कैंपस डेवलपमेंट ड्राइव के तहत आवासीय परिसर में बने इस बाल उद्यान में लगे झूले, फिसलपट्टी, रोलर जैसे अन्य खेलकूद की सुविधाओँ को बनाने में ज्यादातर स्क्रेप मटेरियल का इस्तेमाल हुआ है। वहीं दूसरा  इस उद्यान को बनाने में लगा वक्त…इसे एक महीने से भी कम समय में पूरा कर लिया गया है। झूले, रोलर राइड, फिसलपट्टी आदि में गोल पोस्ट के पाइप, जालियां, बोर्ड, लोहे की प्लेट आदि के का प्रयोग किया गया है जो संसाधन के उपयोग के मामले में अनूठी पहल है। इस उद्यान का औपचारिक उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर अंजिला गुप्ता की मौजूदगी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर हो चुका है। जहां बच्चों ने सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा गीत की प्रस्तुति दी थी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                 कुलपति प्रोफेसर अंजिला गुप्ता के नेतृत्व में यह विश्वविद्यालय के इतिहास में यह पहला अवसर था जबकि कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत बैंकों के साथ बैठक आयोजित कर विभिन्न कार्यों में बैंकों की सामाजिक सरोकारों के लिए जिम्मेदारियों एवं सहयोग की बात उनके सामने रखी गई। इसके तहत भारतीय स्टेट बैंक ने इसी बाल उद्यान में 10 बेंच लगाने के प्रस्ताव पर अपनी सहमति प्रदान की है। जिससे आने वाले दिनों में आवासीय परिसर में बने इस बाल उद्यान में बच्चों के साथ परिवार अन्य सदस्य भी उनके खेलों को देखने के लिए पार्क में मौजूद रहेंगे।

close