सुकमा जिले के आदिवासी छात्र का MBBS में चयन,सपनों की मंजिल को चूमते हुए बढ़ रहे कदम

Shri Mi
1 Min Read

सुकमा।नक्सलगढ़ माने जाने वाला नक्सल प्रभावित क्षेत्र से आदिवासी किसान का बेटा छात्र -हरिश पोड़ियामी पिता स्व. चुला पोड़ियामी माता पीसे पोड़ियामी ग्राम बड़े केड़वाल का रहने वाला छात्र अब एमबीबीएस करेगा इसकी प्रारम्भिक पढ़ाई कक्षा 1-5 वीं तक बालक आश्रम गुटटागुड़ा (रामपुरम)मे की , वह से चयनित होकर कक्षा 6 वी से 10 वीं तक का अध्ययन नवोदय विधालय कुम्हाररास सुकमा मे की 10 वीं परीक्षा वर्ष 2015-16 उत्तीर्ण कर 89℅ प्रतिशत प्राप्त कर जवाहर नवोदय विधालय कवर्धा मे चयनित होकर 11- 12वी की अध्ययन की हरिश पोड़ियामी 2018 मे कक्षा 12 उत्तीर्ण कर 88.2℅ प्राप्त कर सीधा बिना कोचिगं के नीट परीक्षा 2018 की बैच मे एसटी (ST) कोटा मे 80 वां रैंक प्राप्त कर पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविधालय रायपुर मे MBBS के लिए चयनित हुआ है। आदिवासी बेटा सुकमा जिला को गौरवविन्त कर जिला व गांव का नाम रोशन इनका लक्ष्य जरूर करेगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close