सूखी और धार नदी उफान पर,नागपुर-भोपाल हाईवे फिर बंद

Chief Editor
1 Min Read

बैतूल।मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के सूखी और धार नदी आज सुबह से ही उफान पर रहने से नागपुर-भोपाल हाईवे कई घंटो से बंद है।शाहपुर थाना क्षेत्र के भौंरा चौकी प्रभारी विजय शंकर यादव ने बताया कि जिले की सीमा पर स्थित भौंरा-इटारसी मार्ग के मध्य धार नदी और शाहपुर-भौंरा मार्ग की सूखी नदी का जलस्तर कम होने से दोपहर करीब 12 बजे से आवागमन शुरू कर दिया था। इस दौरान मार्ग के दोनों ओर कई किमी तक खड़े वाहनों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

इसी बीच शाम करीब छह बजे बारिश के कारण फिर धार और सूखी नदी में बाढ़ आने से हाईवे बंद हो गया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण फिलहाल कई घंटे तक हाईवे खुलने की उम्मीद नही है| चौकी प्रभारी ने बताया कि पुल के दोनों तरफ वाहनों की फिर कई किमी तक लंबी कतार लग गई है|

close