सूरजपुर विकासखंड में संयुक्त शिक्षाकर्मी संघ ने सौपां ज्ञापन,थैला वितरित कर प्लास्टिक मुक्त प्रदेश का लिया संकल्प

Shri Mi
5 Min Read

सूरजपुर।संयुक्त शिक्षाकर्मी संध ब्लाक ईकाई सूरजपुर के शिक्षको ने ब्लाक अध्यक्ष कृष्णा सोनी नेतृत्व में ,विंकासखंड प्रतापपुर में ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार सिहं , विकासखंड ओडगी में ब्लाक अध्यक्ष मोहम्मद महमूद , विकासखंड प्रेमनगर में ब्लाक अध्यक्ष कमलेश यादव ,विकाखंड भैयाथान में ब्लाक अध्यक्ष सुरेन्द्र दुबे के नेतृत्व में पंचायत एल बी संवर्ग के शिक्षको की समस्याओं को लेकर प्रदेश के समस्त विकासखंडो में मुख्यमंत्री ,शिक्षामंत्री और पंचायत मंत्री के नाम ज्ञापन सौपां।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उक्ताशय की जानकारी देते हुए संघ सचिव मनोज कुशवाहा ने बताया की सरकार के धोषणा पत्र के अनूरूप पंचायत संवर्ग के शेष समस्त शिक्षको का विभाग में संविलियन करने ,एल बी संवर्ग के शिक्षको की पंचायत संवर्ग में कुल सेवा को जोडते हुए समयमान/क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान करने ,दिवगंत पंचायत संवर्ग के आश्रितो को नियम शिथिल कर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने ,सहायक शिक्षक एल बी की वेतन विसंगति दूर करने ,शिक्षा विभाग में पदोन्नति के रिक्त पदो पर एल बी संवर्ग के शिक्षको को पदोन्नति प्रक्रिया शीध्र प्रदान करने ,,स्वयं के व्यव पर बीएड /डीएड योग्यताधारी एल बी शिक्षक संवर्ग को शिक्षा विभाग में प्रचलित नियम अनुसार दो वेतनवृद्धि प्रदान करने।

पंचायत संवर्ग के शिक्षको को स्थानातंरण सहित लंबित डीएड तथा संतान पालन अवकाश का लाभ देने, प्रतिनियुक्ति के पदो पर एल बी संवर्ग के शिक्षको को समान अवसर प्रदान करने व समस्त शिक्षक संवर्ग को पुर्व प्रदत्त 60 दिवस के ग्रीष्मकालीन अवकाश की जगह वर्तमान देय 45 दिन के अवकाश का अन्तरानुपातिक 15 दिवस का अर्जित अवकाश की मांग को लेकर प्रदेश के समस्त विकासखंडो में संयुक्त संध के बैनर तले ब्लाक अध्यक्ष के नेतृत्व में पंचायत व एल बी संवर्ग के शिक्षको ने अनुविभागीय अधिकारी/तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री ,शिक्षामंत्री व पंचायतमंत्री सहित सूरजपुर में व्याप्त समस्याएं सभी को पारदर्शिता पूर्वक एरियर्स भुगतान, सर्व शिक्षा अभियान के एक माह के लुप्त वेतन प्राप्त हेतू राज्य से आपेक्षित जानकारी का लिपिको के हस्ते शीध्र प्रेषण, एल संवर्ग के शिक्षको का तीन माह का लंबित 3 प्रतिशत डीए राशि का एरियर्स भुगतान, सेवा पुस्तिका के मुख्य व द्वितीय प्रति का निशुल्क संधारण, लंबित परीक्षा अनुमति का प्रकाशन की मांग को लेकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा तथा स्थानीय समस्या शीध्र निराकृत नही होने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

जिस पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने एक माह के भीतर समस्या निराकृत कर लेने का वचन दिया।

“शिक्षको ने थैला वितरित कर प्लास्टिक मुक्त प्रदेश का दिया संदेश”

संयुक्त शिक्षक संघ ने जिलाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ को प्लास्टिक मुक्त प्रदेश बनाने के प्रयास में अपनी भागीदारी निभाते हुए जिला कलेक्टर श्री दीपक सोनी ,एस डी एम जिला पंचायत सीईओ ,अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी ,जिला शिक्षा अधिकारी, जिला स्तरीय बैठक में शामिल सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियो ,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारियो ,समस्त जनशिक्षको तथा संबधित कार्यालय के कर्मचारियों को थैला वितरित कर जागरूकता का संदेश दिया । जिला कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने शिक्षको के इस अभियान की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए इसे व्यापक पैमाने पर प्रसारित करने की बात कही । ज्ञापन के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष माया सिहं ,प्रांतीय महामंत्री शहादत अली ,संभाग प्रभारी राकेश शुक्ला ,जिलाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी ,कार्यकारी जिलाध्यक्ष विपीन पांडेय ,जिला उपाध्यक्ष गिरवर यादव , भुवनेश्वर सिहं , विक्रम सिहं तोमर,पूनम, ललीता राजवाडे, संगीता लकडा ,रूपलता सोनवानी ,श्यामपति सिहं , धनराजो विश्वकर्मा , अंजली सिहं ,ज्योति सिहं , पुष्पेंन्द्र चौबे , नीतीन श्रीवास्तव , अनिरूद्ध शुक्ला ,नवीन जाँन , राजेश जायसवाल, कार्तिक दुबे , बृजेश भानी , धर्मन्द पाठक, उदयराम यादव , संदीप कुशवाहा , पूरन सिहं कमलापति पाठक , रौशन लाल साहू , अजित सिहं , बिजेन्द जायसवाल , महेन्द्र सिहं ,धर्मानंद गोजे , आशीष यादव , ओम प्रकाश सिन्हा , परसोत्तम सिहं , नवीन श्रीवास्तव, प्रदीप पटेल ,सुरेश चंद , रामेश्वर प्रसाद , रविद्रं सिहं , संतोष टंडन , रामकुमार सिहं , अशोक राजवाडे , बिसनाथ कुजुर , पतराम सिहं , राजेन्द प्रसाद , संतोष गुप्ता , प्रदीप जायसवाल , श्यामलाल साहू , धीरेन्द कुमार , रामचंद्र जायसवाल , सुदर्शन दास , त्रिलोखन राम , छोटेलाल ठाकुर सहित बडी़ संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे। उक्ताशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी पुष्पेन्द्र चौबे ने दी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close