सेंट्रल यूनिवरसिटि मे रेफ्रेशर कोर्स का हुआ समापन

cgwallmanager
3 Min Read

???????????????????????????????बिलासपुर। गुरू घासीदास विश्वविद्यालय, यू.जी.सी.-मानव संसाधन विकास केन्द्र (एच.आर.डी.सी.) में रिफ्रेसर कोर्स आॅन बिजनेस स्ट्डीज दिनांक 30 नवम्बर 2015 से 19 दिसम्बर 2015 तक आयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षण का समापन कार्यक्रम दिनांक 19 दिसम्बर 2015 को प्रो. जे. एस. डांगी, अधिष्ठाता, प्राकृतिक विज्ञान अध्ययनशाला, गु.घा.वि.वि. के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उक्त रिफ्रेसर कोर्स के कोर्स कोआर्डीनेटर प्रो. एल. पी. पटैरिया, अधिष्ठाता, प्रबंध एवं वाणिज्य अध्ययनशाला, डाॅ. रत्नेश सिंह, प्रभारी निदेशक एवं डाॅ. (श्रीमति) आरती सिंह, एच.आर.डी.सी.,गु.घा.वि.वि. उपस्थित थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                  सर्वप्रथम उक्त रिफ्रेसर कोर्स के कोर्स कोआर्डीनेटर प्रो. एल. पी. पटैरिया, अधिष्ठाता, प्रबंध एवं वाणिज्य अध्ययनशाला द्वारा उक्त प्रशिक्षण की संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें उन्होंने कहा कि उक्त रिफ्रेसर कोर्स में 04 प्रदेशों के विभिन्न विश्वविद्यालय/महाविद्यालय के प्रशिक्षणाथिर्यों ने भाग लिया। उक्त प्रशिक्षण 18 दिवस का था जो 72 सत्रों में आयोजित किया गया, जिसमंे विभिन्न व्याख्यान, प्रायोगिक, परीक्षा एवं रजिस्टेªशन, उदघाटन, समापन, आदि किये गये। उक्त प्रशिक्षण में 12 बाह्य विषय विशेषज्ञ एवं 10 विषय विशेषज्ञ गु.घा.वि.व. से आमंत्रित किये गये थे। इन विषय विशेषज्ञों ने वाणिज्य, प्रबंध एवं अर्थशास्त्र के विभिन्न आधारभूत एवं नवीन सिद्धातों पर चर्चा की जो प्रशिक्षणार्थियों हेतु ज्ञार्नाजन का एक सुनहरा अवसर था।

                                1 (1)कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. जे. एस. डांगी, अधिष्ठाता, प्राकृतिक विज्ञान अध्ययनशाला, गुरू घासीदास विश्वविद्यालय ने अपने उदबोधन में कहा कि वाणिज्य एवं प्रबंध ऐसें विषय है जिनका प्रभाव सभी विषयों पर बराबर पड़ता है, क्योंकि बिना वाणिज्य एवं अर्थशास्त्र के अन्य विषय व्यावहारिक धरातल पर सफल नहीं हो सकते। उन्होनंे कहा कि दूसरे विषय के लोगों को भी संगठनात्मक व्यवहार एवं व्यक्तिगत व्यवहार का ज्ञान अवश्य होना चाहिए जो कि प्रबंध के द्वारा ही प्राप्त हो सकता है।प्रतिभागियों की ओर से डाॅ. सुदीप गुप्ता, सहायक प्राध्यापक, छत्तीसगढ़ एवं डाॅ. अनिशा सत्संगी, सहायक प्राध्यापक, आगरा, उत्तरप्रदेश ने एच.आर.डी.सी. के संबंध में यह कहा कि इस तरह का सुनियोजित कार्यक्रम उन्होनंे किसी एच.आर.डी.सी. में नहीं देखा। डाॅ. अनिशा संतसंगी ने विशेष गुरू घासीदास विश्वविद्वालय के प्राकृतिक सौन्दर्य की सराहना करते हुए कहा कि एच.आर.डी.सी. में भविष्य में होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में बार-बार आना चाहेगें। ऐसे उत्तम प्रबंध एवं सुनियोजित कार्यक्रमों हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।

                            कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए माॅनव संसाधन विकास केन्द्र के प्रभारी निदेशक डाॅ. रत्नेश सिंह ने सभी प्रतिभागियों को सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु बधाई दी तथा उन्होनें कहा कि वे प्रशिक्षणार्थियों के अनुशासन से प्रभावित हुए। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. आरती सिंह, एच.आर.डी.सी., गु.घा.वि.वि. द्वारा किया गया।

close