सेन्ट्रल जेल में रह रहे एक और बच्चे का स्कूल में हुआ एडमिशन

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर।केंद्रीय जेल में पिता कैदी के साथ रह रहे एक और बच्चे का स्कूल में दाखिला करा दिया गया है। निर्धारित आयु पूरी करने पर बच्चे का अभियान संस्था के जरिये जेल के बाहर स्कूल में एडमिशन हो गया है। इसके पहले कलेक्टर की पहल पर जेल में रह रही एक बच्ची का जैन इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन कराया जा चुका है। जेल प्रशासन के अनुसार जेल में कैदी माता-पिताओं के अब तक कुल 13 बच्चे जेल से बाहर विभिन्न स्कूल में अध्ययनरत हैं।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

निर्धारित आयु पूरी ना होने के कारण 10 बच्चे महिला प्रकोष्ठ के झूलाघर में नैतिक व व्यवहारिक शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। जिनकी निर्धारित आयु होते ही जेल के बाहर स्कूल में एडमिशन करा दिया जाएगा।

वहीं 4 बच्चे आयु में बहुत छोटे( शिशु अवस्था) में होने के कारण महिला प्रकोष्ठ में रह रहे हैं। कलेक्टर डॉ संजय अलंग ने कहा कि प्रशासन की कोशिश है कि जेल में रह रहे निर्धारित आयु में सभी बच्चे जेल के बाहर स्कूलों में पढ़ें। अभी तक 13 बच्चों का जेल के बाहर स्कूलों में एडमिशन हो चुका है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close