सेल्फी लेना कितना खतरनाक, वीडियो ट्वीट कर मुंबई पुलिस ने रिस्क न लेने की अपील की

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]
Mumbai Police, Mumbai Police Video, Mumbai Police Warning Against Daring Selfie, Daring Selfie, Selfie, Mumbai Police Warning,मुंबई-
आजकल लोगों ने सेल्फी (Selfie) लेने का काफी क्रेज है. लेकिन सेल्फी लेने के जुनून में जान गंवा देने वालों की लंबी फेहरिस्त है. मुंबई (Mumbai) में स्टंट्स और खतरनाक तरीके से सेल्फी लेने के चलते कईयों को अपनी जान तक गवानी पड़ी है. इसी संबंध में मुंबईकरों को जागरूक करने के लिए मुंबई पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से एक 10 सेकंड का वीडियो ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि इस तरह का खतरा मोल न लें.सीजीवालडॉटकॉम के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस वीडियो में एक युवक बहुमंजिली इमारत की छत पर खड़ा होकर सेल्फी ले रहा था, तभी अचानक वह अपना संतुलन खो बैठा और सीधे जमीन पर जा गिरा. वीडियो काफी दर्दनाक है.

इस वीडियो को शेयर करते हुए मुंबई पुलिस ने लिखा, ‘सबसे साहसी सेल्फी लेने का प्रयास ? या सिर्फ एक और गैर जिम्मेदाराना कदम ? यह जिस लिए भी था यह स्पष्ट रूप से जोखिम लेने लायक नहीं था.’

हालांकि प्रथम दृष्टया यह वीडियो भारत का नहीं लगता. इसके बारे में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने भी कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन इसके जरिए मुंबई पुलिस ने ऐसे रिस्क न लेने की अपील की है. न्यूज स्टेट भी आपसे ऐसे खतरों से बचने की अपील करता है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close