सोनिया गांधी पर टिप्पणी को लेकर PCC चीफ मोहन मरकाम व टीएस सिंहदेव ने थाने में दर्ज की शिकायत

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर।स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने बुधवार को सिविल लाइन थाना रायपुर में रिपब्लिक न्यूज़ के संपादक अर्णब गोस्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. आरोप लगाया कि अर्नब ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पर अभद्र टिप्पणी की है. ऐसा कर उन्होंने सांप्रदायिक भावना को भड़काने की कोशिश की है.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे व पाए देश प्रदेश की विश्वसनीय खबरे

प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता है और तटस्थ होता है, जिस ढंग से पूरे देश में सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है, धर्म के आधार पर बांटने का प्रयास कर रहे हैं, यह घोर निंदनीय है. हमारे नेता सोनिया गांधी भारतीय संस्कृति के वैश्विक प्रतीक है, उनका जन्म भारतीय ना होना उसके बाद भी उस देश के ही बहू, बेटी और मां और पत्नी का फर्ज निभा रही हैं.यह भारतीय नारी की एक पहचान है, मगर उनके ऊपर अनर्गल आरोप लगाना कहीं ना कहीं घोर निंदनीय है, इसीलिए आज हम सिविल लाइन थाने पहुंचकर अर्णब गोस्वामी एडिटर रिपब्लिक टीवी एआरजी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ हमने एफआईआर दर्ज कराने का निवेदन किए है, क्योंकि वैश्विक महामारी के बाद ये देश विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है, उसके बाद भी इस ढंग से अनर्गल आरोप लगाना घोर निंदनीय है. इसीलिए हमने एफआईआर दर्ज करने के लिए सिविल लाइन थाना में निवेदन किया है.

हमने प्रथम सूचना रिपोर्ट में 153a, 295a, 505(2) के तहत दर्ज करने के लिए निवेदन किया है और स्वाभाविक है जो देश को धर्म के आधार पर बांटने का काम कर रहे हैं. लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर तत्काल कार्यवाही हो ऐसी हमने मांग की है और तत्काल एफआईआर दर्ज करने का हमने निवेदन किया है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close