सोनू सूद पर शिवसेना सांसद संजय राउत का वार, कहा- लॉकडाउन में सोनू को बनाया गया महात्मा

Shri Mi
4 Min Read

मुंबई।जहां एक तरफ कोरोना संकट के बीच हजारों प्रवासी मजदूरों, स्टूडेंट्स को सोनू सूद उनके घर (गृह राज्य) पहुंचा चुके हैं। वही अब इस मामले में राजनीति शुरू हो गई है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने सोनू सूद पर निशाना साधते हुए कहा है कि सोनू सूद ने जो काम किया है उसके पीछे एक पॉलिटिकल डायरेक्टर हो सकता है।मामले को तूल पकड़ता देख संजय राउत मीडिया के सामने आए। उन्होंने कहा, ‘सोनू सूद फिल्म इंडस्ट्री के एक होनहार कलाकार हैं। उनकी फिल्म मैंने भी देखी है। वो पर्दे पर भी अच्छा रोल निभाते हैं और कोरोना के संकट में भी उन्होंने सड़क पर उतरकर एक रोल अदा किया है। मैंने इतना ही कहा कि फिल्मी पर्दे पर एक अलग डायरेक्टर होता है और जो काम उन्होंने किया है उसके लिए एक पॉलिटिकल डायरेक्टर हो सकता है। ये मेरी राय है जो मैंने सामना के माध्यम से लोगों के सामने रखी है।’सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

इसके साथ ही राउत बोले, ‘कोरोना के खिलाफ जंग में कई लोग शहीद हो गए हैं। फिर चाहे वो डॉक्टर हो नर्स हो या पुलिस ही क्यों ना.. उनके लिए भी हमारे मन में संवेदना होनी चाहिए।’ राउत ने कहा कि ‘जो प्रवासी मजदूर पैदल जा रहे थे उनकी पूरी जिम्मेदारी खाने-पीने की राज्य सरकार भी कर रही थी। बहुत से NGO भी कर रहे थे। सिर्फ शिवसेना ही नहीं और भी राजनीतिक पार्टी के लोग उनके मदद के लिए आगे आ रहे थे। लेकिन जिस तरह से फोकस एक व्यक्ति पर डालने की कोशिश की गई, इसका मतलब है कि महाराष्ट्र की सरकार कुछ नहीं कर पा रही है।’

उन्होंने कहा, ‘लॉकडाउन के दौरान ट्रेन बंद है, हवाई जहाज बंद तो लोगों को ले जाने के लिए कहा से आए ये सब.. राजभवन में भी सोनू सूद को बुलाया गया। राजभवन में ऐसे महात्मा को बुलाना चाहिए लेकिन मुंबई, महाराष्ट्र में और भी लोग हैं जिन्हें अपना योगदान दिया वो भी सामने आना चाहिए। सचिन, शाहरुख, सलमान, अक्षय ने भी इस लड़ाई में योगदान दिया है।’वही जब राउत से सवाल पूछा गया कि क्या सोनू सूद के पीछे बीजेपी है? और क्या वो बीजेपी के स्टार कैंपेनर बनेंगे? इसपर संजय राउत ने कहा, ”राजनीति में कुछ भी हो सकता है। अगर आपके साथ कोई बड़ी ताकत नहीं हो सकती है तो आप इतना बड़ा काम नहीं कर सकते।” 

वही अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या शिवसेना जो व्यक्ति संकट से समय में लोगों को लिए मसीहा बनकर उभरा है, लोगों की हर संभव मदद कर रहा है उसपर सवाल उठाकर राजनीति क्यों कर रही है। बता दें, अभी तक सोनू सूद ने बीते कई महीनों में हजारों की तादाद में लोगों को उनके घर (गृह राज्य) पहुंचाया है। उनके इस काम के लिए सोशल मीडिया पर उनकी काफी सराहना भी हो रही है। हाल ही में उन्होंने उत्तराखंड के लोगों को विषेश विमान के जरिए घर भेजा है। 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close