सोरली व अछोली कंटेन्मेंट जोन घोषित, क्षेत्र की सभी दुकाने बन्द व आवागमन प्रतिबंधित

Shri Mi
1 Min Read

बालोद।डौंडीलोहारा विकासखंड सहित जिले के संदिग्ध मरीजों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। ग्राम सोरली तथा अछोली के मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से कलेक्टर रानू साहू द्वारा दोनों ग्रामों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। तथा कंटेनमेंट जून के 3 किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया है।जारी आदेश के अनुसार ग्राम सोरली और ग्राम अछोली के मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के कारण कोरोना संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम सोरली तथा अछोली की चौहद्दी को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। और उक्त कंटेनमेंट जोन के अतिरिक्त 3 किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया है. सीजीवालडॉटकॉम NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

जिसके चौहद्दी के चारों दिशाओं को आवागमन के लिए प्रतिबंधित किया गया है।साथ ही कंटेनमेंट जून के लिए जारी आदेश अनुसार उक्त क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें और अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे प्रभारी अधिकारी कंटेनमेंट जोन में घर पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी।

TAGGED: ,
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close