स्काउटिंग का करेंगे विस्तार..रेल प्रशासन

BHASKAR MISHRA

scoutबिलासपुर—दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की प्रदेश को स्वतंत्र स्काउंटिंग मान्यता के बाद रेलवे स्काउंटिंग के प्रादेशिक अध्यक्ष और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक वीरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता मे पहली राज्य स्तरीय कार्यकारिणी बैठक हुई। परम्परागत रूप से स्काउंटिंग प्रार्थना हुई। मेहमानों का स्वागत किया गया। बैठक मे बिलासपुर, रायपुर और नागपुर मण्डल रेलवे-के स्काउंटिंग जिलों से मनोनित सदस्यों के साथ वार्षिक कार्यक्रमों पर चर्चा हुई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रदेश स्तरीय स्काउटिंग बैठक में वित्तीय चर्चा के दौरन आय-ब्यय पर प्रकाश डाला गया। रेलवे जिलों को वार्षिक प्रतिवेदन भेजने और अधिक से अधिक सामाजिक कार्य के प्रति लोगों को उत्साहित करने को कहा गया। उपस्थित सदस्यो ने अन्य स्टेशनाें पर इकाई के विस्तार और सुचारू रूप से संचालन पर भी जोर दिया।

बैठक मे रेलवे के राज्य मुख्य आयुक्त मुख्य विद्युत अभियन्ता  बी.नस्कर, प्रदेश सचिव एस.एन मुखर्जी, बिलासपुर जिले के जिला मुख्य आयुक्त एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक एस.के सोलंकी, जिला आयुक्त याकूब शेख, रायपुर के वरिय मंडल कार्मिक अधिकारी दर्शनीता बी.अहलूवालिया मुख्य रूप से उपस्थित थी। सहायक जिला आयुक्त आर. एस. बुंदेला, नागपुर से जिला आयुक्त गाइड एवं वरिय मंडल वित्त प्रबंधक अमिता शुक्ला, तीनों जिलों के दोनो वर्गों के प्रशिक्षण आयुक्त, संगठन आयुक्त, सचिव दिलीप स्वाई, ज्योति देव, विभाकर रेगे, सुजाता सिंह, संजय मेश्राम, सुवोध खाण्डेकर, विजय चैरसिया, किशोर मंडल, श्रीमती मैत्रेयी, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त रमेश परमानंद एवं कुमारी सुनिता बरमैया संगठन आयुक्त एम.वेंकट लक्ष्मी ने बैठक में शिरकत किया।  सहायक प्रशिक्षण आयुक्त मनोज राय, सहायक संगठन आयुक्त के.दास ने भी बैठक में अपने विचारों को रखा। बैठक में राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली से कार्यकारिणी सदस्य  बी.रमेश पटनायक विशेष रूप से उपस्थित थे।

                                 बैठक को संबोधित करते हुए प्रादेशिक अध्यक्ष रेलवे स्काउटिंग एवं अपर महाप्रबंधक वीरेन्द्र कुमार ने स्काउटिंग के लिए हर संभव सहयोग देने को कहा। एस.एन.मुखर्जी के धन्यवाद जाहिर करने के बाद राष्ट्रगान के साथ ही बैठक खत्म हुई।

close