स्कूटी सवार छात्राएं आईं बस की चपेट में,एक की मौत

Shri Mi
2 Min Read
Delhi, Over Speeding, High Speed, Accident,

बिलासपुर।बिलासपुर मुख्य मार्ग पर केवरा रोड के पास स्कूल से गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हो स्कूटी से वापस लौट रहे थे। छात्राओं को तेज रफ्तार यात्री बस ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे एक छात्रा संतोषी राजवाड़े 17 वर्ष की मौत हो गई। वहीं से दो छात्राओं की हालत गंभीर बताई जा रही है।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार संतोष राजवाड़े पिता सोहन राजवाड़े 17 साल गणेशपुर प्रियंका राजवाड़े और साक्षी सिंह तीनों लखनपुर के अचीवर पब्लिक स्कूल में कक्षा 12वीं की छात्राएं हैं। गणतंत्र दिवस पर तीनों छात्राएं स्कूटी से स्कूल गई थी और दोपहर करीब 1:30 बजे लौट रही थी तभी रास्ते में गेवरा रोड के समीप अंबिकापुर से बिलासपुर की ओर जा रही राजधानी यात्री बस क्रमांक सीजी 14 जी 1432 के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उन्हें पीछे से ठोकर मार दी। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिससे स्कूटी बस के सामने वाले हिस्से में फस गई और कई मीटर दूर चली गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हुई। पुलिसकर्मी छात्राओं को मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां स्वास्थ्य परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने संतोषी राजवाड़े को मृत घोषित कर दिया। घटना से गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माणाधीन मार्ग में वाहनों की तेज रफ्तार हादसे का कारण बन रही है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close