स्कूलों की होगी कड़ी निगरानी, रोस्टर निरीक्षण में रिकॉर्ड की भी होगी जांच

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली,कोरबा,सक्ति रायगढ़, बिलासपुर और जांजगीर चांपा को पत्र जारी किया गया है। जिसमें संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर द्वारा रोस्टर निरीक्षण करने के संबंध में बात कही गई है।पत्र में उल्लेख है कि शिक्षा में गुणवत्ता लाने और प्रशासनिक कार्य में और अधिक पारदर्शिता से व्यवस्थित तरीके से क्रियान्वयन के लिए वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशानुसार शिक्षा संभाग अंतर्गत जिला शिक्षा अधिकारी,विकास खंड शिक्षा अधिकारी,हाई/हायर सेकेंडरी एवं प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शालाओं में शिक्षा गुणवत्ता और विभागीय योजनाओं का सफल क्रियान्वयन के लिए मॉनिटरिंग जुलाई से की जानी है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

निरीक्षण के दौरान अभिलेखों का अवलोकन भी किया जाएगा जिनमें-
जिला शिक्षा अधिकारी व विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के लिए: स्थापना,केश बुक ,लेजर,परीक्षा, छात्रवृत्ति,शिक्षा के अधिकार,सूचना के अधिकार, न्यायालयीन प्रकरण,पेंशन मान्यता व अन्य विभाग योजनाएं।

वही हाई व हायर सेकेंडरी शाला के लिए-स्थापना,अध्यापन,टेस्ट परीक्षा, परीक्षा परिणाम ,खेलकूद, स्काउट, गाइड,जूनियर रेडक्रास,प्रायोगिक कार्य,जाति प्रमाण पत्र,छात्रवृत्ति,डेली डायरी और अन्य विभागीय योजनाएं.

यह भी पढे-Chhattisgarh-भूपेश सरकार ने हरेली, तीजा और कर्मा जयंती पर घोषित किया सार्वजनिक अवकाश…

प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला के लिए- अध्यापन ,अवकाश ,लेखा, गणवेश, एमडीएम,डेली डायरी अन्य विभागीय योजनाएं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close