स्कूलों में राज्य स्तरीय आंकलन 14 अक्टूबर से,स्कूल शिक्षा ने जारी किया कैलेण्डर,कक्षा पहली से नवमीं के लिए होगा समेटिव आंकलन

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।राज्य में शिक्षा गुणवत्ता संवर्धन के लिए राज्य स्तरीय आंकलन किया जा रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस वर्ष कक्षा पहली से आठवीं तक का आंकलन 14 अक्टूबर से शुरू होगा। इसके लिए आंकलन कैलेण्डर जारी कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को राज्य के स्कूलों में संचालित होने वाली आंकलन का कार्य निर्धारित कैलेण्डर के अनुसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

आंकलन कैलेण्डर के अनुसार कक्षा पहली से आठवीं के लिए रचनात्मक (फारमेटिव) आंकलन और सावधिक (पिरियोडिक) आंकलन होगा। इस वर्ष कक्षा पहली से नवमीं तक योगात्मक (समेटिव) आंकलन किया जाएगा।

कक्षा तीसरी, पांचवीं और आठवीं के लिए स्कूल में तैयारी कार्यक्रम (Preparedness Programme in School) का भी आंकलन होगा। रचनात्मक आंकलन के लिए राज्य स्तर से लर्निंग ऑउटकम्स से संरेखित सुझावात्मक गतिविधियों की सूची ऑन लाइन उपलब्ध होगी।

रचनात्मक (फारमेटिव) एक का आंकलन 14 से 19 अक्टूबर तक किया जाएगा और सावधिक -एक आंकलन 14 से 19 अक्टूबर तक किया जाएगा। यह आंकलन रचनात्मक, सावधिक और योगात्मक होगा। पहला योगात्मक आंकलन 9 दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक, रचनात्मक-दो आंकलन 3 फरवरी से 8 फरवरी 2020 तक, सावधिक-दो आंकलन 3 फरवरी से 8 फरवरी 2020 तक और समेटिव-दो आंकलन 6 अप्रैल से 11 अप्रैल 2020 तक किया जाना प्रस्तावित है।

रचनात्मक-एक आंकलन 1-4 इकाई 10 अंकों का, सावधिक-1 आंकलन 1-4  इकाई 25 अंकों का, योगात्मक आंकलन 1-6 इकाई 40 अंकों का, रचनात्मक-दो आंकलन 7-9 इकाई 10 अंकों का, सावधिक-दो आंकलन 7-9 इकाई 25 अंकों का, योगात्मक-दो आंकलन 7-10 इकाई 40  अंकों का होगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close