स्कूलो मे छात्रवृत्ति भुगतान को लेकर DPI ने जारी किया सभी कलेक्टरों को पत्र,इस तारीख के बाद पोर्टल पर नहीं होगा पेमेंट का प्रोसैस

Shri Mi
1 Min Read
college,admission,cg,chhattisgarh,college,news,india

रायपुर।छात्रवृत्ति भुगतान को लेकर लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी कलेक्टरों को पत्र जारी किया है।जारी पत्र में उल्लेख है कि 22 जनवरी को प्रमुख सचिव,छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग की अध्यक्षता में हुई बैठक में छात्रवृत्ति के संबंध में दिए गए निर्देशानुसार सत्र 2019-20 की छात्रवृत्ति का भुगतान यथाशीघ्र किए जाने के निर्देश हैं।अतः 12 फरवरी के पहले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का भुगतान किए जाने का फैसला लिया गया है।DPI की ओर से जारी पत्र में लेख है कि 31 जनवरी के पहले सभी विद्यार्थियों की जानकारी 30 जनवरी के पहले डीपीआई के लॉगिन पर भेजने हेतु निर्देशित किया गया था।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

6 फरवरी की स्थिति में छात्रवृत्ति पोर्टल से मिली जिलेवार लंबित विद्यार्थियों की जानकारी के अनुसार शेष विद्यार्थियों की जानकारी 12 फरवरी के पहले डीपीआई के लॉगिन पर भेजने के लिए आवश्यक निर्देश जारी करने के लिए कहा गया है।12 फरवरी के बाद डीपीआई के लॉगिन पर प्राप्त विद्यार्थियों को भुगतान के कार्य के लिए पोर्टल बंद कर दिया जाएगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close