स्कूल REOPEN?? 33% स्टाफ को आने की अनुमति,स्कूलो मे पहले शुरू हो सकती है बड़ी कक्षाए,बदलेगा समय

Chief Editor
3 Min Read

दिल्ली।एक ओर पूरे भारत में कोरोना मरीजों के आंकड़े बीस लाख के पार पहुंच गए हैं। वहीं इसी बीच केंद्र सरकार सितंबर के महीने से स्कूलों को फिर से खोलने के लिए विचार कर रही है।कई पेरेंट्स सरकार के स्कूल दोबारा खोलने के विचार पर संदेह कर रहे हैं क्योंकि देश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इधर सरकार का विचार है कि बड़ी कक्षाओं 10वीं 12वीं के लिए स्कूल सितंबर और नवंबर के बीच शुरू हो सकते हैं।कक्षा 10वीं 12वीं के लिए पहले स्कूल खोले जाने पर विचार किया जा रहा है।जिसके बाद कक्षा छठवीं से कक्षा नौवीं तक की कक्षाएं भी शामिल होंगे।बता दें कि इस मुद्दे पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन की अध्यक्षता में चर्चा हुई है। CGWALL News के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

पहले फेस में कक्षा 10वीं और कक्षा बारहवीं के छात्रों को स्कूल आने के लिए कहा जाएगा।यदि किसी स्कूल में एक ही कक्षा के 4 सेक्शन है तो अल्टरनेटिव दिनों में 2 सेक्शन के छात्रों को बुलाया जाएगा।स्कूलों का समय आधा किया जा सकता है।जहां 5 से 6 घंटे स्कूल चलते हैं उसे 2 से 3 घंटे कर दिया जाएगा।स्कूलों को 1 घंटे का समय सैनिटाइज करने के लिए दिया जाएगा। वहीं 33 परसेंट स्टाफ को आने की अनुमति होगी।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसारनिर्णय को इस महीने के अंत में जारी किया जा सकता है।वहीं अंतिम निर्णय राज्यों पर छोड़ा जा सकता है कि छात्रों को स्कूलों में वापस कैसे बुलाया जाए।

कोरोनाकालमें_मोहल्लास्कूल

कोरोना काल में कब खुलेंगे स्कूल इसे लेकर केंद्र और राज्य सरकारें मौन है?दुनिया के अनेक देशों में बच्चों को संक्रमण से बचाए रखने के लिए स्कूलों में अनिश्चितकाल के लिए सत्र बंद है।25 मार्च से जारी लॉकडाउन प्रोटोकॉल में भारत सरकार द्वारा दी स्कूलों को खोलने पर रोक लगा रखी। ऑनलाइन क्लासेस कोरोना काल में लर्निंग स्किल को बनाए रखने के लिए सशक्त माध्यम है। छत्तीसगढ़ सरकार नवाचारी प्रयोग के तहत पारो और मोहल्लों में मोबाइल स्कूल का आयोजन कर रही है, कोरोना काल मे या कवायद कितनी सुरक्षित होगी, कितनी कारगर होगी,आप अपने विचार @cg_wall द्वारा हैशटैग पर 10/8/20 रात्रि 10 बजे तक दर्ज कर सकते है:-

कोरोनाकालमें_मोहल्लास्कूल

close