स्मार्ट कार्ड बनाने आई टीम का लाखों का समान चोरी,तखतपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज

Shri Mi
2 Min Read

तखतपुर(टेकचंद कारड़ा)।राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना अंतर्गत स्मार्ट कार्ड बनाने गई टीम के बीती रात को लेपटाप, कैमरा, फिंगरप्रींट स्कैनर सहित 1 लाख 10 हजार रूपए का समान इन्हीं का साथी चोरी कर ले गया। पुलिस ने फरार आरोपी स्माईल सिद्धीकी के विरूद्ध भादवि की धारा 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर कलेक्टर के निर्देश पर में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना प्रजोक्ट के अंतर्गत बीमा योजना अंतर्गत स्मार्ट कार्ड बनाने का काम चल रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रार्थी सुभासीष धारा पिता प्रशांत धारा निवासी नारायणपुर जिला बिरभुम थाना रामपुर हट पश्चिम बंगाल का रहने वाला है जो कि तखतपुर विकासखण्ड में स्मार्ट कार्ड स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत बनाने का कार्य चल रहा है कल थाना अंतर्गत बेलपान में कैम्प लगा था।जिसमें स्माईल सिद्धीकी, शेख साहेब, शेख छोटून, ईशाद अली, एम डी मुडा़द, सेनिंद्र मण्डल, सोमनाथ माझाी, जमीन शेख शहबुद्दीन ये सभी बेलपान शिविर में उपस्थित थे शिविर में लैपटाप, प्रिंटर, फिंगर प्रिंट, स्केनर, एम आईसी कार्ड, स्मार्ट कार्ड, जकाल, कार्ड रीडर, यूएसबी, एचयूबी हब को रूम में रखकर सो गए थे।

फिर 4 नग लैपटाप, 4 नग एडाप्टर, 2 नग कैमरा, 2 नग फिंगर प्रिंटर स्कैनर चोरी हो गया था जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 10 हजार रूपए है।प्रार्थी ने बताया कि समान चोरी होने के बाद उनका एक साथी स्माईल सिद्धीकी गायब है। और उसने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया है।पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर भादवि की धारा 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में ले लिया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close