स्वच्छता सभी रोगों से बचने का औजार..असीम कुमार

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

npc_indexबिलासपुर… एनटीपीसी ने सामाजिक दायित्वों को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा विभाग के सहयोग से गांव रांक में वृहद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि असीम कुमार सामंतए समूह महाप्रबंधक सीपत विशेष रूप से मौजूद हुए। शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारीए एनटीपीसी सीपतए ग्राम के पंचए सरपंच यूनियन पदाधिकारी कर्मचारी और अधिकारियों ने भी शिविर में शिरकत कर लोगों का उत्साहवर्धन किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

शिविर में सामान्य चेकअप के अलावा स्त्री रोग से संबंधित बीमारियों का भी ईलाज किया गया। 221 हितग्राहियों ने शिविर का लाभ उठाया। महिलाएं पुरूष वृद्धजनों के साथ ही बच्चा का चिकित्सकों ने चेकअप किया। सभी के बीच निःशुल्क दवाईयां का वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एनटीपीसी महाप्रबंधक असीम कुमार ने कहा कि बीमारियों से दूर रहने का सबसे अच्छा और बड़ॉ मंत्र परिवेश को साफ सुथरा रखना है। बीमारियों के रोकथाम में सफाई सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने लोगों के बीच सड़क सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।

एनटीपीसी के शिविर कार्यक्रम में सरपंच और ग्रामवासियों ने वृहद चिकित्सा शिविर के आयोजन के लिए आभार प्रकट किया।

Share This Article
close