स्वाईन फ्लूः एक व्यक्ति की मौत..दूसरा मरीज सिम्स में

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

p(1)बिलासपुर—स्वाईन फ्लू ने अब छत्तीसगढ़ के छोटे शहरी क्षेत्रों में भी दस्तक दे दिया है। बिलासपुर जिले के पेंड्रा नगर पंचायत क्षेत्र के रहने वाले एक 60 साल के व्यक्ति की मौत स्वाईन फ्लू से हो गयी है। व्यक्ति का इलाज पहले बिलासपुर के अपोलो हॉस्पिटल और बाद में रायपुर के एक निजी अस्पताल में विगत एक सप्ताह से चल  रहा था। कल शाम को उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                    बताया जा रहा है कि स्वाइन फ्लू का मरीज  कुछ दिनों पहले छत्तीसगढ़ बाहर घूमने गया था। गर वापस आने के बाद उनकी तबीयत खराब हो गयी। जिसे रायपुर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान वह स्वाईन फ्लू  पाजीटिव पाया गया। एक सप्ताह तक उपचार के बाद उसने दम तोड़ दिया। इलाके में स्वाईन फ्लू से यह पहली मौत है।

                 इसी तरह पेंड्रा विकासखंड के कोलबिरा गांव की ही एक महिला को बिलासपुर में स्वाईन फ्लू के आंशिक लक्षण पाये गये है।  जिसकी जांच रिपोर्ट भेजी गयी है और  उसका उपचार बिलासपुर के सिम्स में चल रहा है।

close