स्वास्थ्य विभाग में तबादले : तृतीय – चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों का ट्रांसफर लिस्ट जारी

Shri Mi
3 Min Read

[wds id=”13″]
कोरबा।
प्रभारी मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह की अनुशंसा पर कलेक्टर किरण कौशल द्वारा स्थानांतरण नीति वर्ष 2019 के परिप्रेक्ष्य में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत तृतीय श्रेणी एवं चतुर्थ संवर्ग के कुल 25 कर्मचारियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

जारी आदेश के अनुसार ग्रा.स्वा. संयो. यशवंत कंवर का उप स्वास्थ्य केंद्र तुमान से कोहड़िया, महेन्द्र सिंह कंवर का बेहरचुंवा से दादरकला, संतपाल यादव का उप स्वास्थ्य केंद्र छुरीकला से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करतला, कौशिल्या कंवर का उप स्वास्थ्य केंद्र मुढ़ाली से एमसीएच क्लीनिक कटघोरा, सुषमा महतो का उप स्वास्थ्य केंद्र ढेल्वाडीह से तुमान (करतला), दिव्या पटेल का उप स्वास्थ्य केंद्र अमलडीहा से एनटीपीसी, श्रीमती रानू धिरहे का नवागांव से ढेल्वाडीह कालोनी, श्रीमती गायत्री साहू का कुदुरमाल से पुटीपखना, श्रीमती लता राठौर का बुंदेली से अमलडीहा, नंदनी कश्यप का डोंगरी से सरभोंका, श्रीमती केसरी काछी का उप स्वास्थ्य केंद्र गिधौरी से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केराकछार और ममता राठौर का उप स्वास्थ्य केंद्र नानबांका से उप स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर स्थानांतरण किया गया है।

इसी प्रकार स्टाफ नर्स कुमारी सन्नू डहरिया का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फरसवानी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा, श्रीमती संगीता साहू का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली से एमसीएच क्लीनिक कटघोरा, श्रीमती अनुपमा भारद्वाज का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाईबाजार से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोरबा, कुमारी अंजना कुजुर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली से एमसीएच क्लीनिक कटघोरा, महिला पर्यवेक्षक श्रीमती नीलिमा तिकी का सेक्टर फरसवानी से सेक्टर कुदमुरा, पुरूष पर्यवेक्षक पवन कुमार अनंत का सेक्टर खरवानी से चिकनीपाली, ड्रेसर प्रवीण कुमार का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लेमरू से जिला चिकित्सालय कोरबा, लैब टेक्निशियन शिवशंकर सिंह कंवर का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बांकीमोंगरा से जिला चिकित्सालय कोरबा,

सहायक चिकित्सा अधिकारी ईश्वर प्रसाद जायसवाल का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केराकछार से फरसवानी, शिवकुमार मांझी का माचाडोली से केराकछार, शिवकुमार बांधेकर का फरसवानी से माचाडोली, फार्मासिस्ट ग्रेड-दो श्रीमती तृप्ति देवांगन का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदमुरा से जिला चिकित्सालय कोरबा और वार्ड आया कुमारी केरोलिना टोप्पो का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेमरू से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोरकोमा स्थानांतरण किया गया है।
संबंधित विभाग के प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे स्थानांतरित कर्मचारियों को नवीन पदस्थापना स्थल के लिए तत्काल भारमुक्त करना सुनिश्चित करें साथ ही स्थानांतरित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपनी नवीन पदस्थापना स्थल पर 30 जुलाई 2019 तक अनिवार्य रूप से कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close