स्वास्थ्य शिविर के बाद बच्चों से मिले संभागायु्क्त

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

swastha seevir (2)swastha seevirबिलासपुर—सर्वेश्वरी समूह कोनी में आज निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आसपास के ग्रामीणजनों ने बड़ी संख्या में अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। उन्हें दवाइयां भी दी गयी। संभागायुक्त सोनमणि बोरा ने स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर वहां उपलब्ध चिकित्सा सुविधा की जानकारी ली और उपस्थित मरीजों एवं उनके परिजनों से चर्चा की। उन्होंने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के लिए सर्वेश्वरी समूह की सराहना की। इस मौके पर सर्वेश्वरी समूह के पदाधिकारी मौजूद थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

      संभागायुक्त बोरा ने मंदिर परिसर में उपस्थित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कोनी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों से भी चर्चा की। प्रशिक्षण संस्थान में करीब 60 प्रशिक्षणार्थी कम्प्यूटर साफ्टवेयर का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। बोरा ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि केवल शासकीय नौकरी के भरोसे न रहें, बल्कि स्वयं का रोजगार स्थापित करने का प्रयास करें। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को समूह बनाकर अच्छा दुकान या संस्थान स्थापित करने की सलाह दी। वोरा ने बताया कि समूह को बैंक से भी आसानी से वित्तीय सहायता मिल जाती है। इसके बाद उन्होंने बच्चों से भी उनकी पढ़ाई-लिखाई के संबंध में चर्चा की।

close