हजारों शिक्षक बिल जमा नहीं होने के कारण होंगे वेतन से वंचित, टीचर्स एसोसिएशन ने शिक्षा संचालक और नगरीय प्रशासन अपर संचालक से की चर्चा

Shri Mi

रायपुर।टीचर्स एसोसिएशन ने शिक्षा संचालक जितेंद्र शुक्ला व नगरीय प्रशासन विभाग के अपर संचालक सौमिल चौबे से पे बिल को लेकर चर्चा की है। एसोसिएशन ने बताया कि 2020 को संविलियन हुए व 8 वर्ष से कम अवधि के हजारों शिक्षको का वेतन बिल जमा नही हुआ।संचालक शिक्षा के एसोसिएशन की मांग पर कड़े निर्देश के साथ वेतन भुगतान करने के निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद भी 1 जनवरी 2020 को संविलियन हुए शिक्षक संवर्ग का कई जिले में डीडीओ द्वारा प्रान शिप्टिंग व अन्य कारण से वेतन बिल जमा नही होने की जानकारी है।अतः जनवरी, फरवरी, मार्च का वेतन नही मिलेगा। कुछ जगह मार्च के साथ जनवरी व फरवरी का लंबित वेतन ट्रेजरी में जमा करने की सूचना मिली है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप (NEWS) ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसी तरह 8 वर्ष से कम अवधि के शिक्षक संवर्ग जो पंचायत व नगरीय निकाय से आबंटन द्वारा वेतन प्राप्त करते है, उन्हें भी आबंटन के अभाव में वेतन नही मिलेगा,क्योकि कुछ जगह से मांगपत्र नही दिया गया है।कुछ जगह मांग के बाद आबंटन नही मिला है, जिससे बिल नही बना है। संचालक शिक्षा जितेंद्र शुक्ला से इस संबंध में चर्चा किया गया था, वर्तमान में नगरीय प्रशासन विभाग के अपर संचालक सौमिल चौबे से आबंटन देने की चर्चा प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने की है।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजीद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, प्रदेश सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक ने कहा है कि लॉकडाउन में सरकार व शासन सभी को सुविधा मुहैया करा रही है, समय पूर्व राशन व खाद्य सामग्री का वितरण कर रही है, ऐसे में उक्त वैतनिक शिक्षको को उनके अधिकार का, समय पर वेतन नही मिल रहा है, शिक्षको को वेतन नही दे पाने वाले लापरवाह कर्मचारी व अधिकारी पर कड़ी कार्यवाही किया जावे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close