हथिनी की मौत, सहायक वनसंरक्षक निलंबित

Shri Mi
steno, collector office, suspended , commissioner, ACB ,caught, red handed ,bribe,सरगुजा,sarguja news,cg news,chhattisgarh news,

सरगुजा।सरगुजा के बलरामपुर वन मंडल में मादा हाथी की मृत्यु के संबंध में सहायक वनसंरक्षक के. एस. खुटिया को लापरवाही का दोषी पाया गया है। और उनके खिलाफ अनुशासन की कार्रवाई का निर्णय लिया गया है। श्री खुटिया को तत्काल निलंबित कर सरगुजा वनसंरक्षक कार्यालय में अटैच किया गया है। बता दें कि 9 जून की सुबह प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के गणेशपुर बांध के नजदीक एक हथिनी का शव मिला था. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई थी कि वह गर्भवती थी. विभाग ने कहा कि प्रसव पीड़ा से तड़पकर मौत हुई, लेकिन उसकी मौत के 24 घंटे बाद ही कुछ ही दूरी पर एक दूसरी हथिनी का शव मिला. सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

दो हथिनी की मौत के बाद गुरूवार सुबह बलरामपुर में तीसरी हथिनी की मौत की खबर ने वन महकमे में हड़कंप मचा दिया. गणेशपुर के जंगल में एक और हथिनी का शव मिला. शव की बदबू आने पर ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई थी. वन महकमे के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. वन मंत्री मो.अकबर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश भी दिए थे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close