हरेली त्यौहार : यहाँ बिक रहा 12 रुपए का नारियल 18 रुपए में

Shri Mi

तखतपुर(टेकचंद कारड़ा)।हरेली त्यौहार के पास आते ही बाजार मेें नारियल की बिक्री खुब बढ़ गई आम दिनों में केवल दुकान में बिकने वालाा नारियल इन दिनों जगह जगह ठेले में बिकने लगा है। हरेली त्यौहार के पास आते ही और नारियल की भरपूर आवक होने के कारण दाम में भी कमी आयी है जिसमें पहले 10 से 12 रूपए में बिकने वाला नारियल अभी 18 रूपए में मिल रहा है। हरियाली त्यौहार के दिन प्रत्येक घरों में 3-4 नारियल की आवश्यकता होती है जिससे लोग पहले से ही नारियल खरीद लेते है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पूजा से ज्यादा नारियल हार जीत के खेल में खपत होता है इस दिन खुब नारियल फेंका जाता है और सैकड़ों रूपए की शर्त लगती है इसके लिए भी लोग पहले से नारियल खरीद लेते है। इस वर्ष हरियाली का त्यौहार 11 अगस्त पड़ रही है जिसमेंं किसान अपने सभी कृषि उपकरण की पूजा कर अच्छी फसल की कामना करेंगे साथ ही आज के दिन ग्रामीण क्षेत्रों में गांव को बांधने का भी कार्यक्रम किया जाता है.

और इसके लिए गांव में एक दिन पहले से ही भजन कीर्तन कर देवताओं को आमंत्रित किया जाता है और गांव में किसी तरह का विंघ्न बाधा या अनहोनी न हो इसके लिए विशेष पूजा किए जाते है। वही गांव में किसी आपदा से बचने के लिए पुरानी परंपरा को ध्यान में रखकर गांव को बांधा भी जाएगा

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close