हाईकोर्ट आवासीय कॉलोनी कंटेनमेंट जोन घोषित,आवागमन पर प्रतिबंध

Chief Editor
1 Min Read

बिलासपुर।वर्तमान में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। जिले के संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।जिसमें हाई कोर्ट आवासीय कॉलोनी, तहसील बिल्हा जिला बिलासपुर के मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के कारण कोरोनावायरस के संक्रमण के फैलाव दृष्टिगत रखते हुए हाईकोर्ट आवासीय कॉलोनी स्थित I-3 ब्लॉक,तहसील बिल्हा को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाता है.उक्त कंटेनमेंट जोन के अतिरिक्त 3 किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया है. कंटेनमेंट जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा. कंटेनमेंट जोन की निगरानी के लिए लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जाएगी.जिला चिकित्सालय और स्वास्थ्य अधिकारी क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी और निर्देशानुसार सैंपल इत्यादि जांच के लिए लिया जाना सुनिश्चित करेंगे. क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें और अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये और रहे देश प्रदेश की खबरों से अपडेट

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे
close