हाईकोर्ट का निर्देश..आगामी सुनवाई तक रहेगी ज्वैलर्स पार्क निर्माण पर रोक..तोड़फोड़ पर भी बैन

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
बिलासपुर—रायपुर जेम्स एंड ज्वेलर्स पार्क के खिलाफ पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल की याचिका पर चीफ जस्टिस की डबल बैंच पर सुनवाई हुई। मामले में सुनवाई के बाद बैंच ने आगामी सुनवाई तक किसी भई प्रकार के निर्माण और तोड़फोड़ पर रोक रखने का निर्देश दिया है।
 
             रायपुर स्थित जेम्स एण्ड ज्वैलर्स निर्माण और अवैध कब्जे को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। मामले में पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल की याचिका पर चीफ जस्टिस डिविजन बैंच की कोर्ट में सुनवाई हुई।
 
                   जानकारी देते चलें कि रायपुर स्थित जेम्स एण्ड ज्वैलरी पार्क निर्माण के खिलाफ होईकोर्ट में जनहित याचिका दायर किया है। याचिका में कोर्ट को देवजी भाई ने बताया कि जेम्स एण्ड ज्वैलरी पार्क का निर्माण अधिनियम और नियमों को ताक पर रख कर किया गया है। नियमानुसार सराफा व्यापारियों को दस एकड़ जमीन देने विधि के अनुसार तर्कसंगल भी नहीं है।
 
                     चीफ जस्टिस के डिवीजन बैंच ने सुनवाई को आगामी 31 जनवरी तक टाल दिया है। साथ ही निर्देश भी दिया है कि आगामी सुनवाई तक किसी भी प्रकार के निर्माण और तोड़फोड़ पर लगाया गया रोक यथावत रहेगा।
close