हाईकोर्ट में 1 अक्टूबर से नया रोस्टर…तीन डीबी और 11 सिंगल बेंच में होगी सुनवाई..जस्टिस प्रीतिंकर के तबादले पर हुआ बदलाव

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—हाईकोर्ट जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर के तबादला के बाद हाईकोर्ट के रोस्टर में परिवर्तन किया गया है। नए रोस्टर में बदलाव देखने को मिलेगा। नए रोस्टर पर अब 1 अक्टूबर 2018 से मामलों की सुनवाई होगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

        हाईकोर्ट जस्टिस प्रीतिंकर दीवाकर का तबादला इलाहाबाद हाईकोर्ट हो गया है। जस्टिस प्रीतिंकर की विदाई के बाद छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में रोस्टर का बदलाव किया जाएगा। नए रोस्टर 1 अक्टूबर से सुनवाई होगी। नए रोस्टर के तहत हाईकोर्ट में तीन डीबी और 11 सिंगल बेंच रहेगी। 1 अक्टूबर से लागू हो रहे रोस्टर के अनुसार प्रथम डीबी चीफ जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी और जस्टिस पीपी साहू की होगी।

               गुरुवार- शुक्रवार को जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और जस्टिस विमला सिंह कपूर की डीबी में मामलों की सुनवाई होगी । तीसरी डीबी में जस्टिस एमएम श्रीवास्तव और जस्टिस रजनी दुबे सुनवाई करेंगे।

                                इसके अलावा सोमवार, मंगलवार और बुधवार को जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा की सिंगल बेंच रहेगी। जस्टिस गौतम भादुड़ी, जस्टिस संजय के. अग्रवाल, जस्टिस पी. सेम कोशी, जस्टिस संजय अग्रवाल, जस्टिस आरसीएस सामंत, जस्टिस शरद कुमार गुप्ता, जस्टिस आरपी शर्मा, जस्टिस अरविंद सिंह चंदेल, जस्टिस गौतम चोरड़िया  सुनवाई करेंगे। सोमवार मंगलवार- बुधवार को जस्टिस विमला सिंह कपूर की सिंगल बेंच में मामलों की सुनवाई की जाएगी।
close