हाई प्रोफाइल पंचायत चुनाव:तखतपुर से जिला पंचायत सदस्य चुनाव में जितेंद्र पांडेय के बढ़त की खबर

Shri Mi
3 Min Read

तखतपुर(टेकचंद कारड़ा)बिलासपुर जिले की सबसे हाई प्रोफाईल सीट जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 में चौका देने वाले परिणाम सामने आ रहे है।जहां दो बार के विधायक एवं संसदीय सचिव की पत्नि सुनीता राजू सिंह क्षत्रीय से जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पाण्डेय लगभग 5 हजार मतों से आगे चल रहे है और वे जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रबल दावेदार है। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now
तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव परिणाम के लिए तखतपुर विकासखण्ड के क्रमांक 6 पर पूरे जिले की निगाह लगी हुई थी पहले से ही इस सीट पर मुकाबला रोचक और सीधी टक्कर होने की बात की जा रही थी जब मतगणना प्रांरभ हुआ तो सीधी टक्कर की बात कहीं नजर नही आ रही थी जैसे जैसे मतों की गिनती बूथवार होता गया और जो परिणाम मिलते गए उसके अनुसार जितेंद्र पाण्डेय अपने प्रतिद्धंदी सुनीता क्षत्री से दो गुने मतों से आगे आगे बढते गए और यह सिलसिला लगभग सभी बूथों में जारी रहा।  भाजपा के गढ माने जाने वाले बूथों में भी जितेंद्र पाण्डेय को तगडा बढत मिला। मतगणना शुरू होते ही सभी बडे नेताओं की निगाह इस क्षेत्र में लगी रही और जैसे ही श्री पाण्डेय के बढत का सिलसिला जारी हुआ वैसे ही बधाई देने वालों का तांता लग गया। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आज तखतपुर विधानसभा में शांतिपूर्वक मतदान हुआ

कई बूथों पर तिसरे नम्बर पर – जिला पंचायत क्रमांक 6 क्षेत्र में कई बूथों में स्थिति ऐसी रही कि भाजपा के समर्थित प्रत्याशी सुनीता क्षत्री तिसरे नम्बर पर रही। 100 बूथों वाले क्षेत्र में कुछ बूथों को छोडकर बाकी बूथो में जितेंद्र पाण्डेय ही बढत बनाए रखे और जो अंत तक चलता रहा।

पंचायतों के परिणाम इस प्रकार- तिसरे चरण के हुए मतदान के बाद प्राप्त परिणाम के अनुसार जनपद पंचायत तखतपुर के सबसे हाई प्रोफाईल पंचायत बेलपान में सुनीता गरीबा यादव ने प्रतिष्ठापूर्ण सरपंच पद का चुनाव जीत गए। वहीं गिरधौना में कुमारी सिंगरौल परसाकापा श्यामसुंदर कश्यप ढनढन उमेश ध्रुव गनियारी जितेंद्र राज लिदरी राजेश महादेवा हांफा संदीप मिश्रा खपरी निर्मला पाली पचबहरा होरी लाल माथुर करनकापा रामस्वरूप कश्यप सरपंच पद पर निर्वाचित हो गए है। सभी निर्वाचित उम्मीदवारों को रिर्टनिंग आफिसर पंचायत द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा वहीं जिला पंचायत सदस्य का प्रमाण पत्र कलेक्टर के द्वारा विजयी प्रत्याशीयों को दिया जाएगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close