हादसे में घायल लोगों की मदद करने वाले युवाओं का सम्मान, तखतपुर के दो नौजवानों को एसपी ने किया सम्मानित

Shri Mi

तखतपुर(टेकचंद कारड़ा)-पुलिस विभाग में संकट के समय मदद करने के लिए हमेशा तखतपुर के युवा आगे रहे है इसमें आज पुलिस अधीक्षक ने नगर के कोमल सिंह ठाकुर और सतीश सिंह ठाकुर को गुड सेमेरिटन लॉ एक्ट के तहत सम्मान किया गया।देश में आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं हादसे के दौरान घायल लोगों की मदद के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक जनहित याचिका के तहत मार्च 2016 में नोटिफिकेशन जारी कर गुड सेमेरिटन लॉ एक्ट लागू किया है इस एक्ट के तहत सड़क हादसे में अगर कोई व्यक्ति किसी घायल की मदद करता है तो कोई भी एजेंसी उसे पूछताछ या गवाही के नाम पर उसे परेशान नहीं करेगी ऐसे व्यक्ति के सहायता के लिए तत्पर रहते हैं जिन्हें गुड सेमेरिटन या मददगार के नाम से भी जाना जाता है बिलासपुर पुलिस ने ऐसे ही जांबाज और गुड सेमेरिटन को चिन्हित कर सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया.

Join Our WhatsApp Group Join Now

जहां आम नागरिकों से लेकर लगभग 45 को सम्मानित किया जिसमें तखतपुर से कोमल सिंह ठाकुर और सतीश सिंह ठाकुर को भी पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जल संसाधन विकास के प्रथम सभाकक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पुलिस कप्तान प्रशान्त अग्रवाल पहुंचे थे जिन्होंने गुड सेमेरिटन की तरह युवाओं को काम करने के लिए जागरूक करना मुख्य उद्देश्य है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close