हायर सेकेंडरी परीक्षा में मोबाइल से नकल करते पकड़ाए 2 छात्र , ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों का इंक्रीमेंट रोका गया

Shri Mi
2 Min Read
JEE Mains 2020,Urban body elections, Examination, schools ,same day ,voting, teachers, welfare, association ,demands ,change, dates

बलौदाबाजार।स्थानीय पण्डित चक्रपाणि हायर सेकेण्डरी स्कूल में मोबाईल से नकल करते हुये दो छात्र पकड़ाये गये। माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा बारहवीं का अंग्रेजी का आज सवेरे पेपर था। डिप्टी कलेक्टर एवं उड़नदस्ता प्रभारी मिथलेश डोण्डे के नेतृत्व में पहुंची जांच टीम ने आकस्मिक निरीक्षण में नकल के प्रकरण बनाये। परीक्षा केन्द्र के कमरा नम्बर 13 एवं गैलरी में एक छात्र के पास प्रतिबंधित सामग्री के रूप में मोबाईल जब्त किया गया। उनके विरूद्ध नकल प्रकरण तैयार कर मोबाईल माध्यमिक शिक्षा मण्डल भेज दिया गया है। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के दौरान बच्चों का ठीक से जांच नहीं करके वीक्षकों ने लापरवाही बरती है। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

वीक्षक के तौर पर श्रीमती यमुना वर्मा प्राथमिक शिक्षक परसाभदेर, जगदीश प्रसाद वर्मा सहायक शिक्षक कसियारा एवं रामनाथ साहू सहायक शिक्षक की ड्यूटी लगाई गई थी। जिला शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी को उन तीनों पर कार्रवाई के लिए अनुशंसा की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सहायक शिक्षक यमुना वर्मा एवं जगदीश प्रसाद वर्मा की एक-एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोक दी गई है। नगरीय निकाय के सहायक शिक्षक रामनाथ साहू की वेतनवृद्धि रोकने के लिए सीएमओ का पत्र भेज दिया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close