होमवर्क नही करने पर 29 छात्राओं की पिटाई,मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

Shri Mi
1 Min Read

सागर।मध्य प्रदेश के सागर जिले के बिना भानगढ़ स्थित कस्तूरबा गांधी मध्य विद्यालय की छठवीं कक्षा की 29 छात्राओं द्वारा होमवर्क नहीं किए जाने के कारण सोमवार को कथित रूप से शिक्षिका द्वारा इसके अलावा डस्टर से जमकर पिटाई करने का मामला सामने आया है।इस मामले में भानगढ़ पुलिस थाने में आरोपी शिक्षिका के खिलाफ अगले दिन मामला दर्ज कराया गया और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को जांच के आदेश भी दिए हैं।भानगढ़ पुलिस थाना प्रभारी सुमित शर्मा ने बताया कि पीड़ित छात्राओं के साथ आई छात्रावास वार्डन सीमा कौशल की शिकायत पर आरोपी शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने कहा कि छात्रों का बिना शासकीय अस्पताल में इलाज कराया गया है।पिटाई से इन छात्राओं के हाथ सूज गए हैं।शर्मा ने बताया कि इन छात्राओं के बयान ले लिए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है वहीं कमलनाथ ने ट्वीट किया कि बिना के बांगड़ शासकीय कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं को होमवर्क को लेकर पिटाई का मामला मेरे संज्ञान में आया है।उन्होंने आगे लिखा पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close