होली के बाद होगी एम.एड की परीक्षा

Shri Mi
1 Min Read

BUNewबिलासपुर।बिलासपुर विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएँ 06 मार्च से शुरू हो रही है।जिसे लेकर विश्वविद्यालय मे तैयारियां तेजी से चल रही है।बता दें कि बिलासपुर विश्वविद्यालय के अंदर कुल 168 कॉलेज आते है।इनमे विश्वविद्यालय की परीक्षाएँ तीन पालियों मे संचालित होती है।इस साल कुल 1,56,400 परीक्षार्थी मुख्य परीक्षा मे शामिल होंगे।जिसमे नियमित परीक्षार्थी 78,158 और प्राइवेट 78,242 शामिल होंगे।विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा के लिए 91 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।विश्वविद्यालय ने 21 फरवरी को एम.एड. प्रथम और तृतीय सेमेस्टर का टाइम टेबल जारी किया था,जिसमे संसोधन करते हुए अब यह परीक्षा शनिवार को जारी किए टाइम टेबल के अनुसार 16 मार्च से शुरू होंगी।टाइम टेबल के अनुसार अब नियमित परीक्षार्थियों की परीक्षा 16 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च तक चलेंगी और ATKT की परीक्षाएँ 18 मार्च से 31 मार्च तक चलेंगी।परीक्षार्थी बिलासपुर विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.bilaspuruniversity.ac.in पर भी टाइम टेबल देख सकते हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close