होली से पहले शिक्षक पंचायत संवर्ग को फरवरी का वेतन भुगतान करने टीचर्स एसोसिएशन ने की मांग

Shri Mi
3 Min Read

बालोद–छत्तीसगढ टीचर्स एसोसिएशन जिला बालोद के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू एवं जिला सचिव नरेंद्र कुमार साहू ने बताया कि जिला संघ के समस्त पदाधिकारियो ने होली के पूर्व माह फरवरी का 8 वर्ष से कम सेवा अवधि वाले शिक्षक पंचायत संवर्ग के शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान,सर्व शिक्षा अभियान व नगरीय निकाय सभी मदो के वेतन भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की है ।वही राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान अंतर्गत कार्यरत शिक्षको के माह जनवरी के भी वेतन भुगतान कुछ विकास खंड मे लंबित होने की जानकारी है।8 वर्ष से कम सेवावधि वाले असंविलियित शिक्षक पंचायत संवर्ग अभी भी आबंटन आदि के आभाव मे कई माह आर्थिक दिक्कतो का सामना करते है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप न्यूज ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

जानकारी के अनुसार डौंडी लोहारा विकास खंड मे शिक्षा विभाग व राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान का माह जनवरी व गुरूर विकास खंड मे भी राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के माह जनवरी का वेतन शिक्षक पंचायत संवर्ग के खाते मे अभी तक नही आया है।जानकारी के अनुसार भुगतान की तैयारी कर ली गई है पर खाते मे राशि जमा नही हो पाया है।

माह फरवरी के सभी विकास खंड मे लगभग सभी मदो का भुगतान अधिकांश विकास खंड मे अभी होना बाकी है।वहीं 1 जनवरी 2020 की स्थिति मे शिक्षा विभाग मे संविलियन हुए शिक्षक एल बी संवर्ग का विकास खंडो मे माह जनवरी व फरवरी का वेतन भुगतान लंबित है।जिसकी जानकरी विगत दिनो जिला शिक्षा अधिकारी बालोद को संघ द्वारा मुलाकात कर प्रान शिफ्टिंग व वेतन भुगतान की मांग की गई थी। संघ ने महत्वपूर्ण पर्व होली को देखते हुए त्यौहार के पूर्व सभी शिक्षक पंचायत/एल बी संवर्ग के वेतन भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित करने जिले के अधिकारियो से. मांग की है।

भुगतान की मांग करने वालो मे छत्तीसगढ टीचर्स एसोसिएशन बालोद के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू,प्रांतीय संगठन सचिव प्रदीप साहू,जिला संयोजक- बीरबल देशमुख ,रामकिशोर खरांशु,जिला उपाध्यक्ष- शिवकुमार शांडिल्य,वीरेंद्र देवांगन ,संतोष देवांगन,कामता प्रसाद साहू,मोहन लाल तारम,जिला सचिव श्री नरेंद्र कुमार साहू,जिला कोषाध्यक्ष पवन कुमार कुम्भकार,जिला मीडिया प्रभारी रघुनंदन गंगबोईर,महासचिव बी एन योगी,शेषलाल साहू,नीलेश देशमुख,राजेश चंद्राकर,संजय ठाकुर ,महामंत्री ईश्वर लाल लेण्डिया,तुकाराम साहू,हल्लू राम सहारे,आनंद गहरवार ,लालमणि साहू,सहसचिव नितीन सोनबरसा,जगत राम साहू,तीरथ राम साहू,अरविंद सोनी,सच्चिदानंद शर्मा ,संगठन मंत्री सुरेश कुमार बंजारे,रिखी ध्रुव ,दुर्गेश कुमार साहू,कुंदन बघेल,अजीत ठाकुर ,संगठन सचिव तरूण कुमार टांडिया ,रोमन साहू,डुलू राम साहू,रामकुमार साव ,धर्मेन्द्र कुमार श्रवण,युवराज गंधर्व ,धनसिंग कौमार्य,नरेंद्र कुमार रजक ,गमनेश्वर तारम,संयुक्त सचिव रामस्वरूप साहू,बालाराम निषाद ,महेंद्र कुमार देशमुख ,शरद यादव ,भरत कृपाल,प्रचार मंत्री ईश्वर बघेल ,रामसिंह ठाकुर ,धनराज साहू,चंद्र शेखर तिवारी,सोमन लाल नागवंशी,जिला सलाहकार केशुरिया सोनकर,रविंद्र बडतिया,जगेश्वर गुरूपंच,हेमलाल सहारे,बिहारी राम खरे,कांतु राम पटेल ,संजय शुक्ला,नंदकिशोर यादव,मिलन सिन्हा,हेमंत कुमार हिरवानी,नरेश नागवंशी, राजेंद्र देशमुख ब्लाक अध्यक्ष गुंडरदेही,सूरज गोपाल गंगबेर गुरूर, लेखराम साहू बालोद,गजेंद्र रावटे डौंडी, माधव साहू डौंडी लोहारा सहित महिला मोर्चा के सभी पदाधिकारी शामिल है ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close