मेरा बिलासपुर

दीपका खदान से केबल काटकर तांबा तार चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार, हरदीबाजार पुलिस की कार्रवाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कोरबा।दीपका खदान से केबल काटकर तांबा तार चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं।उक्त आरोपियों के कब्जे से 40 किलो तांबा तार बरामद हुआ है।आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।प्रकरण के अन्य फरार आरोपियों की पतातलाश जारी है। SP कोरबा संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री लितेश सिंह द्वारा थाना चौकी क्षेत्रान्तर्गत डीजल, कोयला, कबाड़ चोरों पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्र में डीजल, कोयला, कबाड, केबल तांबा तार चोरी करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। 14 सितम्बर को जरिये मुखबीर के सूूचना मिली कि कुछ व्यक्ति दीपका खदान से केबल तांबा तार को चोरी कर सुआभोड़ी की ओर ले जा रहें है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह के ग्राम सुआभोड़ी दीपका खदान किनारे जाकर घेराबंदी कर 02 व्यक्तियों क्रमशः 01.मितान सिंह गोड़ पिता स्व. दरबार सिंह गोड़ उम्र 31 वर्ष साकिन खलारी (नोनबिर्रा) थाना पाली, 02. भंवर सिंह कंवर पिता उमेंद सिंह कंवर उम्र 32 वर्ष साकिन उड़ता थाना पाली जिला कोरबा (छ.ग.) को पकड़ा गया, जिनका पृथक पृथक मेमोरेण्डम कथन लिया गया।

पकड़े गये दोनो व्यक्तियों के कब्जे से जुमला 40 किलो ग्राम केबल तांबा तार कीमती 32,000 रूपये को बरामद किया गया। उक्त केबल तांबा तार के संबंध में वैध दस्तावेज अथवा बिल पेश करने हेतु नोटिस तामिल करने पर आरोपियों द्वारा कोई भी दस्तावेज पेश नही किया जा सका जिससे उक्त संपत्ति चोरी की होने की प्रबल संभावना पर 40 किलो ग्राम केबल तांबा तार कीमती 32,000 रूपये को गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया जिससे आरोपियों का कृत्य धारा सदर 41(1-4) जा.फौ./379, 34 भादवि. का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियों के विरूद्ध इस्तगासा क्रमांक 25/2022 धारा 41(1-4) जा.फौ., 379, 34 भादवि. कायम कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण के अन्य आरोपी फरार है, जिनकी पता तलाश की जा रही है।

जंगल का मतलब मौज मस्ती नहीं ...

उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजार, प्रआर. 215 ओमप्रकाष डिक्सेना, आरक्षक 271 संजय चन्द्रा, आरक्षक 644 प्रवीण राजवाड़े, आरक्षक 594 मुकेष यादव, आरक्षक 868 हेमंत कुर्रे, आरक्षक 213 गौकरण श्याम, आरक्षक 172 गौतम पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Back to top button
close
YOUR EXISTING AD GOES HERE