सड़कों पर नियमों का पालन नहीं करने पर 08 लोगों के लायसेंस किये गये निलंबित,कलेक्टर ने सड़क सुरक्षा बैठक में दिये थे निर्देश

Chief Editor
2 Min Read

सूरजपुर-कलेक्टर रणबीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के द्वारा सड़क सुरक्षा की बैठक में सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं की समीक्षा करते हुए जिला परिवहन अधिकारी एवं यातायात प्रभारी को निर्देषित किया था कि ऐसे वाहन चालक जो सड़क पर बार-बार नियमों का उल्लंघन करते पाये जाते हैं, उनके विरूद्ध कार्रवाई करते हुए लायसेंस निलंबित करने हेतु निर्देषित किया गया था। जिसके परिपालन में जिले के समस्त चैकी प्रभारियों से परिवहन कार्यालय में प्रस्ताव मंगाये गये थे। जिसपर कार्यवाही करते हुए जिला परिवहन अधिकारी अतुल असैया के द्वारा प्राप्त प्रस्ताव पर 08 लोगों के लायसेंस 03 माह के लिए निलंबित कर दिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिला परिवहन अधिकारी श्री असैया ने बताया है कि सड़कों पर दुर्घटनाओं का मुख्य कारण लापरवाही होती है, और उस दौरान दुर्घटना की संभावना अधिक बढ़ जाती है, जब वाहन का चालक सड़क पर नियमों का पालन नहीं करता। ऐसे लोगों पर कार्यवाही के लिए कलेक्टर के द्वारा निर्देषित किये जाने पर 08 लोगों के लायसेंस 03 माह के लिए निलंबित किये गये हैं, साथ ही संबंधित चैकी प्रभारियों को निर्देषित किया गया है, कि लायसेंस निलंबन के पष्चात् भी यदि संबंधित के द्वारा वाहन चलाया जाता है, तो एफआईआर दर्ज करते हुए उचित कार्यवाही की जायें। असैया ने बताया है कि लायसेंस निलंबन की कार्यवाही भैयाथान के विरेन्द्र कुमार सोनी, विजय कुमार, प्रतापपुर के शंकरलाल सिंह, श्याम कुमार, भगवान सिंह, रूपनारायण सूरजपुर के उजित राम, देव प्रसाद पर की गई है।

close