1 नवम्बर से बनाए जाएंगे स्मार्ट कार्ड

cgwallmanager
1 Min Read

ssdरायपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत ऐसे व्यक्ति जिनका स्मार्ट कार्ड नहीं बन पाया है, उन छूटे हुए हितग्राहियों को एक नवम्बर से 31 दिसम्बर 2015 तक स्मार्ट कार्ड प्रदाय किए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में सामाजिक आर्थिक जातीय जनगणना(एस.ई.सी.सी.) के आंकड़ों के अनुसार कुल 57 लाख 12 हजार 071 परिवारों में से 41 लाख 41 हजार 803 परिवारों का स्मार्ट कार्ड बन चुका है। शेष 15 लाख 70 हजार 268 परिरवारों का स्मार्ट कार्ड बनाया जाना है। अधिकारियों ने बताया कि एक नवम्बर 2015 से 31 दिसम्बर 2015 की अवधि में स्मार्ट कार्ड बनाए जाने के लिए ग्रामवार तिथियां और शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित कर शिविर आयोजित किए जाएंगे। हितग्राही इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए योजना के लिए अधिकृत सलाहकार, नोडल अधीकारी और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधीकारी से संपर्क कर सकते है। विभाग के निःशुल्क हेल्फ लाइन नम्बर 1800 233 4200 पर सवेरे नौ बजे से रात्रि नौ बजे तक जानकारी ली जा सकती है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे
close