ड्राई डे पर अवैध देशी शराब बिक्री के लिए ले जाते 1 गिरफ्तार

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर। तोरवा पुलिस द्वारा आज ड्राई डे के दिन अवैध रूप से 40 पाव देशी शराब बिक्री के लिए ले जाते हुए, एक व्यक्ति जिसका नाम राजेंद्र महिलांगे, पिता स्वर्गीय गणेश महिलांगे, उम्र 40 वर्ष, निवासी ढेका दोमुहानी का रहने वाले को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । आरोपी से पूछताछ करने पर उसने ड्राई डे पर अधिक कीमत पर शराब बेचकर मुनाफा कमाने की बात स्वीकार किया l

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

तोरवा थानेदार सुनील तिर्की के अनुसार पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार निजात अभियान के तहत नशे के विरुद्ध कार्यवाही करने का निजात अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आज मुखबिर द्वारा देवरीखुर्द रोड स्थित छाबड़ा पैलेस के पास एक व्यक्ति के द्वारा अवैध शराब भारी मात्रा में ले जाने की सूचना प्राप्त हुई।

सूचना प्राप्त होते ही वह अपने स्टाफ सहित देवरी खुर्द रोड स्थित छाबड़ा पैलेस के पास पहुंचे तथा घेराबंदी की गई, तभी एक व्यक्ति काले कलर की पैशन प्रो मोटरसाइकिल में खड़ा नजर आया जो अवैध शराब ले जाने हेतु साधन की तलाश कर रहा था l

उससे पूछताछ करने एवं तलाशी लिए जाने पर 40 पाव (7.200 लीटर) की बड़ी मात्रा में अवैध शराब रखना पाया गया l जिसे तत्काल जप्त कर गिरफ्तार कर लिया गया ।आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की गई है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुनील तिर्की, स.उ.नि. भरत लाल राठौर, आर. सुनील सिंह, कमलेश्वर शर्मा, का सराहनीय योगदान रहा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close