10वीं- 12वीं बोर्ड के पेपर जाँचने घरों तक पहुंचाईं जाएंगी कापियां… मास्क और सेनिटाजेशन व्यवस्था को लेकर VC के जरिए अफसरों को निर्देश

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर । माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के द्वारा वर्ष 2020 की हाई स्कूल सर्टिफिकेट और हायर सेकंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा के 2 पेपर शेष हैं । इस बीच मूल्यांकन की प्रक्रिया को गति प्रदान की जा रही है।प्रत्येक वर्ष परीक्षा के पश्चात मूल्यांकन की कार्यवाही केंद्रों में किया जाता रहा है । किंतु इस वर्ष कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के प्रभाव और लॉक डाउन की समय अवधि में वृद्धि होने के कारण इन उतर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन परीक्षकों के घरों तक उतर पुस्तिकाओं को पहुँचा कर किया जाएगा।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

यह कार्य सुरक्षा , के साथ गोपनीयता के पालन करते हुए किया जाना है । शनिवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष डॉ आलोक शुक्ला, संचालक लोक शिक्षण जितेन्द्र शुक्ला, माशिमं के सचिव  डॉ वी के गोयल , प्रदेश के समस्त सयुक्त सञ्चालक, जिला शिक्षा अशिकारियो, माशिमं के सद्षयो की वीडियो कांफ्रेंसिंग की गई।इसमें सभी के सुझाव और योजना को व्यवस्थित रूप से क्रियान्वित करने के लिये निर्देश प्रदान किये गए। इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में समस्त मूल्यांकन केद्राध्यक्षो को भी उनके कार्य योजना के साथ उपस्थित होने के कारण उनसे भी चर्चा की गई।मुल्यांक हेतु उत्तर पुस्तिकाओं का सेनिटाइजेशन, वितरण एवं संग्रहण अधिकारियों की नियुक्ति, उनके रूट चार्ट का निर्धारण, वाहन एवं कर्मचारियों के लिये पास जारी करना, मूल्यांकन हेतु शिक्षको की आवश्यकता, उनके निवास की जानकारी, इस कार्य मे लगे अधिकारी एवं कर्मचारियों के मास्क और सेनिटाइजेशन कि व्यवस्था इत्यादि विषयो पर चर्चा की गई।आज की इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में सयुक्त सञ्चालक आर एस चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक भार्गव, सहायक संचालक सन्दीप चोपडे, पी दासरथी,मुल्यांक केन्द्राध्यक्ष डॉ आर के गोरहा, कैरोलाइन सत्तूर बिलासपुर जिले से उपस्थित थे।

close