10 फरवरी 2020 से अस्तित्व में आएगा प्रदेश का 28 वां जिला… गौरेला-पेण्ड्रा- मरवाही होगा नाम..राजपत्र में अधिसूचना जारी…

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

रायपुर–बिलासपुर जिले का विभाजन कर बनाया गया नया जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही 10 फरवरी 2020 से अस्तित्व में आ जाएगा ।इस संबंध में राजपत्र में अधिसूचना जारी कर दी गई है ।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस साल नए जिले की घोषणा की थी ।जिससे इस इलाके के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                               छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने छत्तीसगढ़ राजपत्र में 30 दिसंबर की तारीख पर यह अधिसूचना प्रकाशित की है। जिसमें कहा गया है कि गौरेला- पेंड्रा – मरवाही नए जिले का सृजन20 10 फरवरी 2020 से किया जा रहा है। 

         अधिसूचना में नए जिले की सीमाओं का भी प्रकाशन किया गया है । राजपत्र के मुताबिक जिला बिलासपुर की संपूर्ण तहसील पेण्ड्रारोड, पेंड्रा और मरवाही को समाविष्ट करते हुए नए जिले का सृजन किया जा रहा है। नए जिले में गौरेला- पेंड्रा -मरवाही की सीमाएं भी अधिसूचना में शामिल की गई है। जिसके मुताबिक नए जिले के उत्तर में तहसील मनेंद्रगढ़ जिला कोरिया छत्तीसगढ़, दक्षिण में तहसील कोटा जिला बिलासपुर और तहसील लोरमी जिला मुंगेली ,पूर्व में तहसील कटघोरा जिला कोरबा छत्तीसगढ़ और पश्चिम में तहसील सुहागपुर और पुष्पराजगढ़ जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश की सीमाएं रहेंगी। 

बहरहाल अधिसूचना से स्पष्ट हो गया है कि नया जिला 10 फरवरी 2020 से अस्तित्व में आ जाएगा । इसके साथ ही गौरेला ,पेंड्रा ,मरवाही इलाके की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई है । इसे लेकर इलाके के लोगों में काफी प्रसन्नता है।

close