10 रूपए में प्लेटफार्म टिकट…रेल प्रशासन ने वापस लिया निर्णय…जोगी कांग्रेसियों ने कहा जनता को राहत

BHASKAR MISHRA

बिलासपुर— जनता कांग्रेस नेताओं ने प्लेमफार्म टिकट दर दुबारा दस रूपए किए जाने पर रेल प्रसासन को धन्यवाद दिया है। मालूम हो कि रेल प्रशासन ने होली पर्व पर प्लेमफार्म टिकट दर दस रूपए से बढ़ाकर 20 रूपए कर दिया था। निर्णय के बाद जनता कांग्रेस नेता समेत शहर के अन्य संगठनों ने विरोध जाहिर किया था। जनता कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने जीएम से मिलकर प्लेटफार्म टिकट दर कम करने की मांग की थी। रेल प्रशासन ने यू टर्न लेते हुए दुबारा प्लेटफार्म टिकट का दर दस रूपए कर दिया है।

                                           रेल प्रशासन ने प्लेटफार्म टिकट दर 20 रूपए से घटाकर दस रूपए कर दिया है। यह जानकारी जनता कांग्रेस नेता मणिशंंकर पाम्डेय ने दी है। मालूम हो कि होली पर्व के समय रेल प्रशासन ने प्लेटपार्म टिकट दर दस रूपए से बढ़ाकर 20 रूपए कर दिया था। जिसका शहर के संगठनों ने विरोध किया।  जनता कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल डीआरम से मिलकर बढ़े हुए दर को वापस लेने का दबाव बनाया।

                      रेलवे जीएम से मुलाकात कर जनता कांग्रेस नेताओं ने लिखित शिकायत कर बताया कि बीस रूपए टिकट दर होने से आम गरीब जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। एक गरीब के लिए 20 रूपए का प्लेटफार्म टिकट बहुत महंगा है। बेहतर होगा रेल कि प्रशासन दुबारा अपने आदेश पर गौर करें। टिकट दर में किसी प्रकार की बृद्धि नहीं करते हुए 10 रूपये में ही बेेचे।

                                जनता कांग्रेस नेताओं ने बिलासपुर डीआरएम को बी मामले से अवगत कराया। मामले में विचार करते हुए बुधवार 4 अप्रैल 2018 को एक पत्र के माध्यम से वरिष्ठ मंडल प्रबंधक रश्मि गौतम वरिष्ठ ने जनता कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मनीशंकर पान्डेय को बाया कि प्लेटफार्म टिकट दर को दुबारा दस रूपए कर दिया गया है। जनता कांग्रेस नेता ने रेलवे जीएम डीआरएम और वाणिज्य प्रबंधक को प्रेस नोट के माध्यम से धन्यवाद ज्ञापित किया है ।

TAGGED: , , , ,
close