10 दिसम्बर तक डाले जाएंगे डाकमत पत्र…कर्मचारियों को विशेष सुविधा…विधानसभावार होगी मतों की रोज छटनी

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—निर्वाचन में तैनात अधिकारी और कर्मचारी, जिन्होने मतदान नही किया है। ऐसे लोग कलेक्टोरेट में डाक मत पत्र शाखा में 10 दिसंबर 2018 तक मतदान कर सकते हैं। मतदान मंथनसभागार के ऊपर हाल में कार्यदिवस के दौरान सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक बंद लिफाफा में मतदान करने की सुविधा है। डाक मत पत्र लिफाफा को सील बंद डाक मत पेटी में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर डालेंगे।
         जिला निर्वाचन अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे कर्मचारी जिन्होने मतदान कार्य में हिस्सा लिया है। किन्ही कारणों से सुविधा केन्द्र से मतदान नही कर पाया। ऐसे सभी कर्मचारी 10 दस दिसम्बर तक मतदान कर सकते हैं। कर्मचारियों को कलेक्टर कार्यालय स्थित मंथन सभागार के ऊपर बंद लिफाफा में मतदान करना होगा। अथवा डाक मत पत्र लिफाफा डाकघर के माध्यम से निःशुल्क संबंधित विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी को भेज सकेंगे।
                              विधानसभा निर्वाचन 2018 तहत बिलासपुर जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन कार्य में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों को डाक मतपत्र भरे गये वैध फार्म 12 के अनुसार डाक मत पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से पते पर भेजा जा चुका है। डाक मतपत्र से मतदान के लिए प्रतिदिन सुबह 11 बजे रिक्त स्टील पेटी सील बंद की जाएगी। दोपहर 3.30 बजे सील बंद पेटी को खोलकर डाले गये डाक मत पत्रों को विधानसभावार छटनी होगी। सभी लिफाफों को डाकमत पत्र पेटी के साथ सील बंदकर जिला कोषालय बिलासपुर में जमा किया जाएगा।
             विभिन्न राजनीतिक दल और अभ्यर्थी स्वयं अथवा अपने अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से प्रक्रिया में प्रतिदिन शामिल हो सकते हैं।
close